अस्पताल से स्वस्थ होकर उम्मेद भवन लौटे गजसिंह
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। अस्पताल में भर्ती पूर्व सांसद गजसिंह की माइनर सर्जरी के बाद गोयल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पूर्व सांसद के निजी सचिव जगत सिंह राठौड़ ने बताया कि वे अब पहले से स्वस्थ है और पुन: उम्मेद भवन पैलेस लौटने के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। गजसिंह को करीब एक सप्ताह पहले 13 जुलाई को सांस लेने में दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य जांच के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव आई थी। चिकित्सकों के अनुसार उन्हें सेप्टिसीमिया होने के कारण शरीर में व्हाइट ब्लड सेल प्रभावित होने से इन्फेक्शन हो गया था।