प्रतिभावान छात्र जोधपुर प्रतिभा सम्मान अवार्ड से सम्मानित
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। हेल्पिंग हैंडस संस्था ने छात्र प्रतिभाओं की हौंसला अफजाई के लिए 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए जोधपुर प्रतिभा सम्मान अवार्ड की शुरुआत की। इस मुहिम के लिए 12वीं सीबीएसई बोर्ड में विज्ञान विषय में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले होनहार छात्र अवि भंडारी को जोधपुर प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया। हेल्पिंग हैंडस संस्था के फाउंडर रफ़ीक़ कारवां ने बताया कि इस अवसर पर अवि की माता मोनिका भंडारी, पिता अभिषेक भंडारी, प्रदीप माथुर, काजल माथुर, संदीप महर्षि, संगीता महर्षि, राकेश सिंगारिया, नम्रता सिंगारिया, अमित सुधाकर तेजी आदि उपस्थित थे। अवि भंडारी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा अशोक भंडारी और दादी शांता भंडारी को दिया। इस कार्यक्रम में 10 छात्र छात्राओं को जोधपुर प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। रफ़ीक़ कारवां ने बताया कि प्रतिभा सम्मान का ये अभियान आगे भी चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि हेल्पिंग हैंड्स संस्था ने कोरोना महामारी में भी राशन के 1500 किट और 500 खाने के पैकेट जरूरतमंदों को वितरण कर अपनी उल्लेखनीय सेवाएं दी है।