कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तत्वावधान में भीम सेना द्वारा कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। भीम सेना के प्रदेशाध्यक्ष मोती मेघवाल, नागौर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र मेघवाल, जिला प्रभारी जीवराज बंशीवाल, एडवोकेट एचके मारू, नरेश कालवा, मनोहरसिंह सांखला, उमेश सांखला ने कोरोना के खिलाफ अतुलनीय एवं अनुकरणीय सेवाएं देने पर सिविल डिफेंस, एनसीपी कार्यकर्ता, भारत स्काउट एवं गाइड तथा अन्य कोरोना योद्धाओं को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देखकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मंजू राठौड़ को विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह चंपावत, प्रदेश सचिव रेणु भाटी, प्रदेश महामंत्री महेंद्र सिंह भाटी, जिला उपाध्यक्ष नेपाल सिंह तंवर, जिला महासचिव देवी सिंह शेखावत, जिला सचिव मनीष प्रजापत, प्रदेश मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ और चामुंडा सेना के जिला प्रभारी देवी सिंह दौलिया आदि भी उपस्थित थे।