आरटीई हेल्प डेस्क में बच्चों के नि:शुल्क फॉर्म भरे
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। सरकार के शिक्षा के अधिकार के तहत बच्चों के मुफ्त शिक्षा के प्रावधान को लेकर टीपू सुलतान सेवा संस्थान के बैनर तले गरीब बच्चों के लिए आरटीई के मुफ्त फॉर्म भरे गए। यह केम्प वार्ड नं 2 में लगाया गया जिसमें मोहल्ले वासियो के गरीब बच्चो के फॉर्म मुफ्त भरे गए। संस्था के प्रदेशाध्यक्ष सरफराज खान व प्रवक्ता सैफ अंसारी ने बताया कि सरकार ने आरटीई के फॉर्म भरने की लास्ट तारीख 24 जुलाई तय की है और इस समयावधि तक संस्था लगभग सभी वार्ड में ऐसे नि:शुल्क फॉर्म कैंप लगाकर गरीब बच्चों के शिक्षा का अधिकार दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे। इस मौके पर इंदुबाला, अल्ताफ़, मोहनिश अंसारी, सोहेल, मोहसिन, सलीम, शाहरुख आदि कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।