ईदुल अज्हा (बकरीद) का चांद देखने का आग्रह
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। काजी मोहम्मद तय्यब, शहर खतीब व अध्यक्ष चांद कमेटी, जोधपुर ने एक विज्ञप्ति जारी कर चांद कमेटी के सदस्यगण एवं आम लोगों से मंगलवार 21 जुलाई 2020 को माहे ज़िलहिज्जह (बकरीद) का चांद देखने और उसकी इत्तला दफ्तर रूहते हिलाल चांद कमेटी दारूल उलूम इस्हाकिया के फोन नम्बर 02912627786 या 02912438786 पर देने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि यह हिजरी साल का आखरी महीना होता है और त्याग व बलिदान का प्रतीक यह पर्व है। इस मुबारक माह में इस्लाम के पांचवे रूक्न के मुताबिक़ हज भी अदा किया जाता है।