1394 विद्यार्थियों को मिड डे मील खाद्यान्न का वितरण

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार, राज्य सरकार व आयुक्तालय मिड डे मील के आदेशानुसार मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अधीन संचालित मदरसा मौलाना आजाद अपर प्राइमरी स्कूल एवं मदरसा क्रिसेन्ट पब्लिक स्कूल में लॉकडाउन अवधि व ग्रीष्मावकाश का 94 दिनों का खाद्यान्न वितरित किया गया। कार्यक्रम संयोजक मदरसा शिक्षा सहयोगी वाजिद मोहम्मद शेख ने बताया कि राज्य सरकार की लॉकडाउन अवधि की अनाज वितरण योजना के अन्तर्गत आयोजित हुए इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर सूरसागर प्रत्याशी रहे प्रोफेसर (डॉ.) अय्यूब खां मेहर ने शिर्कत की। मदरसा क्रिसेन्ट पब्ल्कि स्कूल के प्रिन्सीपल अजीमुश्शान एवं मदरसा मौलाना आज़ाद अपर प्राइमरी स्कूल की प्रिन्सीपल फरजाना चाौहान ने बताया कि कक्षा पहली से आठवीं तक के 593 तथा मदरसा क्रिसेन्ट पब्लिक स्कूल के कक्षा पहली से आठवीं तक के 803 सहित कुल 1394 विद्यार्थियों को जिनमे कक्षा 1 से 5 तक के स्टूडेन्ट को छ: किलो तीन सौ ग्राम गेहूं व तीन किलो सौ ग्राम चावल एवं कक्षा 6 से 8 तक के स्टूडेन्ट को नौ किलो चार सौ ग्राम गेहूं व चार किलो सात सौ ग्राम चावल, प्रति विद्यार्थी उपलब्ध कराए जाएंगे। मुख्य अतिथि प्रोफेसर अय्यूब ने सोसायटी के शैक्षिक एवं कल्याणकारी कार्यो की सराहना करते हुए एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए इस योजना को गरीब विद्यार्थी के घर तक मदद पहुंचाने का सर्वोतम कार्य बताया। सोसायटी के सीईओ मोहम्मद अतीक ने कहा कि इस योजना के साथ ही सोसायटी ने गरीब इलाकों में चल रही विभिन्न सरकारी स्कूलो को भी गोद लेने का सामाजिक कार्य किया ताकि अधिकतम पिछड़े तबके के बच्चों को इन स्कूलों में अधिक संख्या में प्रवेश दिलाकर, इनका सामाजिक उत्थान किया जा सकें। कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बलदेव नगर के प्रधानाचार्य के तौर पर नियुक्त होने पर मजाहिर सुल्तान जई का भी विशेष सम्म्मान किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए प्रथम चरण में आज 50 अभिभावकों को ये अनाज व चावल वितरित किये गये। शेष चरणों में ये वितरण जारी रहेगा। कार्यक्रम की सफलता में स्कूल प्रभारी उम्मे कुलसुम, शिक्षक मोहम्मद आरिफ, शहाबुद्दीन खान, एहतेशाम अहमद काजी, शबाना लोहानी, शमा साकिर, शबाना मेव, रेशमा, शिरीन शेख का विशेष सहयोग रहा। समारोह में शिक्षाविद् शब्बीर हुसैन सहित कई अभिभावक व शिक्षक मौजूद रहे। संचालन सोसायटी के प्रोग्राम डायरेक्टर मोहम्मद अमीन ने किया। धन्यवाद सोसायटी के महासचिव निसार अहमद खिलजी ने किया। तिलावते कुरान मोहम्मद आबिद ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button