जेडीए ने कई स्थानों से हटाए अतिक्रमण
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। संभागीय आयुक्त एवं जोधपुर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष डॉ. समित शर्मा एवं प्राधिकरण आयुक्त मेघराज ंिसंह रतनू के निर्देशानुसार प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए लटियाल वाटिका पाल रोड़ से डीपीएस सर्कल तक सडक़ भाग के दोनों तरफ सडक़ सीमा व फुटपाथ पर किये गये अस्थाई अतिक्रमणों को हटाया गया। प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत ने बताया कि लटियाल वाटिका पाल रोड़ से डीपीएस सर्कल तक सडक़ भाग के दोनों तरफ सडक़ सीमा व फुटपाथ पर अस्थाई दुकानें, सीरकियों से निर्मित छप्परे, साईन बोर्ड, लकड़ी व लौहे की टेबलें, सब्जी के लौेहे के स्टेण्ड़, बलियों व केनवास से निर्मित दुकानें, पाईप, लोहे के केबिन, लोहे के एंगल सहित दुकानदारों द्वारा सामान इत्यादि रखकर अतिक्रमण किया हुआ था। प्राधिकरण दस्ते द्वारा व्यापारियों से समझाइश कर उक्त सभी प्रकार के अस्थाई अतिक्रमणों को हटाते हुए सडक़ भाग एवं फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त किया गया। गहलोत ने बताया कि दस्ते द्वारा उपस्थित सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि सडक़ सीमा व फुटपाथ भाग पर अनाधिकृत रूप से किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करें और न ही किसी प्रकार का सामान रखें। प्राधिकरण दस्ते द्वारा उक्त अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन निरीक्षक उत्तर अनिल शर्मा मय जेडीए अतिक्रमण निरोधक दस्ता मौजूद रहा।