शारीरिक शिक्षकों ने की पदोन्नति की मांग

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष हापुराम चौधरी की अगुवाई में शारीरिक शिक्षकों ने संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा जोधपुर प्रेमचंद सांखला से मिलकर तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी शारीरिक शिक्षकों की डीपीसी के लिए विभागीय जांच एवं अन्य सूचनाओं सम्बन्धी अभिलेख तुरंत मंगवाने और डीपीसी की तारीख घोषित करवाने की मांग की है। जिला शाखा जोधपुर के जिला मंत्री जवाहर सेन ने बताया कि शारीरिक शिक्षकों की वर्ष 2020-21 की पदोन्नति होनी है इसके लिए जोधपुर, बाड़मेर व जैसलमेर से शारीरिक शिक्षकों की एसीआर जल्द मंगवाने व डीपीसी तारीख तय करने की मांग की गई। साथ ही रिव्यु डीपीसी की तैयारी करने की भी मांग की गई,ताकि वंचित रहे शारीरिक शिक्षकों को भी पदोन्नति का फायदा मिले। संघ के प्रदेशाध्यक्ष हापुराम चौधरी ने कहा कि डीपीसी में देरी के कारण मजबूरन तृतीय श्रेणी में नियुक्त होता है और तृतीय श्रेणी से ही सेवानिवृत्त हो जाता है। जोधपुर मंडल में मात्र 68 पदों पर शारीरिक शिक्षकों की पदोन्नति हो रही है जिसमें सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग 1991-92, एससी वर्ग 1995 और एसटी वर्ग 1997-98 तक नियुक्त कार्मिक की डीपीसी हो रही है,जबकि सामान्य शिक्षा के 2007-08 तक लगे कार्मिकों की डीपीसी हो चुकी है। देरी से पदोन्नति के कारण अधिकतर शिक्षक बिना पदोन्नति के ही शारीरिक शिक्षक सेवानिवृत्त हो जाते हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है। यदि समय पर और युवावस्था में ही पदोन्नति हो तो कार्मिकों में जोश रहता है। ज्ञापन हेतु प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान, रज्जाक मोहम्मद, किशन मेघवाल, प्रकाश भादू, महेंद्र विश्नोई, कमल सारण, डॉ. लूणाराम, तुलसीराम, मुन्नाराम, सोहन, जाकिर हुसैन, चतुर्भुज शर्मा एवं हेमंत सोलंकी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button