दूसरी बार विद्युत चोरी पर गिरफ्तारी
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर डिस्कॉम विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाना जोधपुर शहर में बकरा मंडी निवासी मोहम्मद अकबर को दूसरी बार विद्युत चोरी करने पर गिरफ्तार किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) रामसिंह चारण ने बताया कि मोहम्मद अकबर के विरूद्व धारा 135 मा. वि. अधिनियम 2003 पीएसएटीपी जोधपुर शहर में एचसी महेन्द्रसिंह, कांस्टेबल बनवारीलाल, हीरालाल द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय एडीजे प्रथम जोधपुर में पेश किया।