ईदुल अज्हा (बकरीद) 1 अगस्त शनिवार को
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। काजी मोहम्मद तय्यब, शहर खतीब व अध्यक्ष चांद कमेटी, और मुफ्तीए आजम राजस्थान मुफ्ती शेर मोहम्मद खान रजवी की हुई टेलीफोन पर वार्तानुसार 21 जुलाई को चांद नजर न आने और किसी जगह से चांद दिखाई देने की शहादत के भी न मिलने पर चांद कमेटी के सदस्यों से बात कर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि जोधपुर संभाग में ईदुल अज्हा (बकरीद) 1 अगस्त 2020 शनिवार को मनाई जाएगी। शहर खतीब व अध्यक्ष चांद कमेटी काजी मोहम्मद तय्यब और मुफ्तीए आजम शेर मोहम्मद खान रजवी की ओर से जारी संयुक्त विज्ञप्ति में आमजन से यह अपील की गई है कि ईदुल अज्हा के मौके पर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक़ ईद की नमाज अपने घरों में ही अदा करें। कुर्बानी के बाद अपने घर, गली और मोहल्ले में सफाई का पूरा ध्यान रखें ऐसा कोई काम न करें जिससे दूसरों को किसी तरह की परेषानी या तकलीफ हो। इस पवित्र त्यौहार को आपसी भाईचारे की मिसाल कायम रखते हुए मनाएं। सभी लोगों को अग्रीम तौर पर ईद की मुबारकबाद भी पेष की और आषा व्यक्त कि है कि मुबारक त्यौहार के मौके पर अल्लाह दुनिया भर में फैली बवाई बीमारी से सबको नजात मिले और मुल्क में अम्नो अमान कायम रहे।