कोरोना से डर नहीं, सावधानीयाँ बरते: विक्रान्त गुप्ता
सिरोही । विक्रान्त गुप्ता ने जिला एवं सेशन न्यायाधीश सिरोही के पद पर शनिवार को ज्वाईन किया। जिला न्यायाधीश महोदय द्वारा पद ग्रहण करते ही अल्प समय में वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए मुख्यालय पर कार्यरत समस्त न्यायिक अधिकारी, 85 कर्मचारीगण तथा 55 अधिवक्तागण के कोरोना टेस्ट करवाए तथा आमजन में एक संदेश दिया कि कोरोना से डरना नहीं है, सावधानियाँ बरतने की आवश्यकता है। न्यायालय परिसर दिन में 2 बार सैनेटाईज किया जा रहा है। मुख्यतः सोशल डिस्टेसिंग, मास्क पहनना, सैनिटाईजर का इस्तेमाल करना आवश्यक है। इसी क्रम में न्यायाधीश महोदय द्वारा सम्प्रेषण गृह एवं किशोर न्याय बोर्ड तथा जेल का निरीक्षण किया गया। जेल निरीक्षण के दौरान जिला न्यायाधीश महोदय द्वारा प्रत्येक बैरक पर जाकर कैदियो से रूबरू हुए तथा उनके साथ बातचीत की। जिला न्यायाधीश महोदय द्वारा ओपन जेल में पौधारोपण किया। कारागृह में बंदीयो के लिए मौके पर बनाए गए भोजन का निरीक्षण कर खाने की गुणवत्ता जाँची तथा जेलर को निर्देशित किया गया कि विचाराधीन बंदियो को काम के पर्याप्त अवसर प्रदान किए जाए ताकि जेल से निकलने के बाद वे एक सुलभ एवं अच्छा जीवन यापन कर सके।