वरदान साबित हो रही नई सिलिकोसिस नीति

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर लाई गई नई सिलोकोसिस नीति-2019 इस गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। नई नीति में किए गए प्रावधानों के कारण इस बीमारी से पीडि़त व्यक्तियों को विभिन्न लाभ लेने में न केवल सुगमता हुई है, बल्कि अनावश्यक बाधाएं दूर होने से अधिक संख्या में पीडि़त परिवारों को लाभ मिलने लगा है। बीमारी के कारण आजीविका से त्रस्त हुए ये परिवार अब अपना गुजर-बसर करने में राहत महसूस कर रहे हैं। बीमारी से पीडि़त व्यक्तियों को पेंशन के साथ ही उनके अध्ययनरत बच्चों को पालनहार योजना के तहत भी लाभान्वित किया जा रहा है, जिससे इन परिवारों को बड़ा सम्बल मिला है।
मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद लाई गई इस नई नीति में किसी भी प्रकार की आय सीमा निर्धारित नहीं की गई है। इससे पीडि़त परिवारों के लिए विभिन्न योजनाओं का लाभ लेना काफी आसान हुआ है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को 1500 रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अनिल व्यास ने बताया कि जिले में 2 हजार 900 व्यक्तियों को पेंशन से लाभान्वित किया जा रहा है। साथ ही इन परिवारों के अध्ययनरत बच्चों को पालनहार योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है। जिले में अब तक 124 परिवारों के 247 बच्चों को इस योजना के तहत लाभान्वित किया गया। सिलिकोसिस बीमारी से पीडि़त व्यक्ति ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकता है। नई नीति लाने के बाद लाभान्वित हुए लोग राज्य सरकार के जनकल्याणकारी इन प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना कर रहे हैं। जिले की शेरगढ तहसील के ग्राम देवीगढ़ के खान मजदूर पप्पूराम का कहना है कि सिलिकोसिस योजना-2019 ने उन्हें नव जीवन दिया है। पप्पूराम मेघवाल तीन बच्चों के पिता हैं। सिलिकोसिस से ग्रसित होने के बाद उनकी पत्नी आशा देवी मनरेगा में मजदूरी कर गुजर-बसर कर रही थी। सिलोकोसिस की असाध्य बीमारी से ग्रसित होने के कारण पप्पूराम के लिए अपने तीनों बच्चों को आगे पढ़ाना मुश्किल हो गया था। उनका कहना है कि सिलिकोसिस पेंशन के तहत मुझे प्रतिमाह 1500 रुपए पेंशन एवं पालनहार योजना में 3000 रुपए कुल 4500 रुपए प्रतिमाह मिलने से मेरे परिवार को आर्थिक रूप से सम्बल मिला है।  बालेसर तहसीहल के बेलवा राणाजी के 36 वर्षीय भंवरराम ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सिलिकोसिस योजना 2019 लागू कर गरीबों को सम्बल प्रदान किया है। इस योजना के कारण मेरी पत्नी व बच्चों की खोई हुई खुशियां लौट आई हैं। हम लोकप्रिय मुख्यमंत्री गहलोत के उम्र भर शुक्र गुजार रहेंगे। खान मजदूर भंवरलाल पिछले 3-4 वर्ष से सिलिकोसिस नामक बीमारी से पीडि़त है तथा पत्नी मजदूरी करके परिवार का लालन पालन कर रही थी। तीन संतानों के पिता अपने बच्चों की पढ़ाई और स्वयं की दवाइयों के खर्च की राशि बड़ी मुश्किल से जुटा पाते थे। वे बताते हैं कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने अवगत करवाया कि आपको 1500 रुपए पेंशन तथा तीन बच्चों को 3000 रुपए प्रतिमाह पालनहार योजना के अंतर्गत मिलेंगे। यह सुनकर मुझे खुशी हुई और मेरे बड़े पुत्र प्रकाश की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, क्योंकि उसकी पढ़ाई छूट रही थी, अब वो आगे की पढ़ाई निरन्तर जारी रख सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button