सेनेटाइजर स्टैंड व फेस मास्क का वितरण
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के तत्वावधान में स्वयंसेवी संस्था राजधानी क्राफ्ट फाउंडेशन जयपुर के सहयोग से जोधपुर महानगर न्याय क्षेत्र स्थित समस्त न्यायालयों में सेनेटाइजर स्टैड, सेनेटाइजर व फेस मास्क के वितरण का कार्यक्रम जिला एवं सेशन न्यायालय जोधपुर महानगर परिसर में आयोजित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के सचिव सिद्धेश्वर पुरी ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 के प्रसार को रोकने तथा उससे बचाव हेतु स्वयंसेवी संस्था राजधानी क्राफ्ट फाउंडेशन, जयपुर के सहयोग से प्राप्त सेनेटाइजर स्टैंड, सेनेटाइजर तथा फेस मास्क का जोधपुर महानगर न्याय क्षेत्र के न्यायालयों में वितरण किए जाने हेतु आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यवाहक जिला एवं सेशन न्यायाधीश विश्व बंधु द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट न्यायाधीश सोनिका पुरोहित, दीपक कुमार, जितेन्द्र सांवरिया सहित अन्य न्यायिक कर्मचारी तथा अधिवक्ता उपस्थित थे।