इनकम टैक्स पर हुई ऑनलाइन क्विज
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की जोधपुर की सिकासा ब्रांच की ओर से स्टूडेंट के लिए इनकम टैक्स पर ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया गया। सिकासा अध्यक्ष सीए धवल कोठारी ने बताया कि ऑनलाइन इनकम टैक्स क्विज का संचालन सीए पूनम धारीवाल ने किया, जिसमें इनकम टैक्स एक्ट पर आधारित प्रश्न पूछे गए। क्विज में प्रथम स्थान पर प्रतीक गौर, दूसरे स्थान पर यश सोनी, कनिष्क जैन और शिवम् जाजू तथा तीसरे स्थान पर सलोनी राठी रही। शाखा अध्यक्ष सुरेंद्र लुणावत ने स्टूडेंट्स के लिए हो रही विभिन्न प्रतियोगिताओं तथा वेबिनार को स्टूडेंट के लिए ज्ञानवर्धक बताया। साथ ही 27 जुलाई को प्रजेंटेशन पर होने वाले वेबिनार के बारे में जानकारी दी। इस प्रोग्राम का ऑनलाइन कोर्डिनेशन इंजीनियर मोहिबूर रेहमान और अक्षय नायर ने किया।