कोरोना सैम्पलिंग टीम द्वारा सैकड़ों लोगों की सैम्पलिंग

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। जोधपुर शहर विधानसभा अन्तर्गत प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ. मोहम्मद सुलतान, जोधपुर शहर प्रभारी जुगल मुन्दड़ा व डाॅ. स्नेहलता चैधरी के मार्गदर्शन में सैम्पलिंग टीम द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए जनहितार्थ कोविड-19 जाँच शिविर का आयोजन जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के सामने स्थित बंगाली काॅलोनी में किया गया। शिविर में कोरोना सैम्पलिंग टीम द्वारा सैकड़ों लोगों की सैम्पलिंग की गई। जोधपुर शहर प्रभारी जुगल मुन्दड़ा ने बताया कि सुपरवाइजर नवीन भोजवानी, मेलनर्स शिप्रा ग्रेस, बीएलओ लक्ष्मी नारायण, विजय सिंह, अजस सिंह चैहान सहित लेब टेक्नीशियन दिनेश नायक व प्रकाश राठौड़ ने शिविर के सफल संचालन में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button