नियमों के उल्लंघन पर पुलिस व प्रशासन अब और सख्त
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोविड-19 की प्रभावी रोकथाम के लिए जिले में अब और सख्त कार्यवाही की जाएगी। पुलिस और प्रशासन मिलकर राजस्थान महामारी अध्यादेश के तहत कठोरता के साथ नियमों की पालना सुनिश्चित करवाएंगे। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस कमिश्नर जोस मोहन व जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के संबंध में इन्सीडेन्ट कमांडर्स व पुलिस विभाग के साथ संयुक्त बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में कोविड-19 गाईड लाईन की पालना सुनिश्चित करने के लिए सख्त कार्यवाही करने पर विशेष जोर दिया गया। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि प्रशासन व पुलिस के संयुक्त प्रयासों से ही हम कोरोना संक्रमण की रोकथाम को अधिक कामयाब रूप दे सकते है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को आश्वासन दिया कि पुलिस सदैव हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने के लिए तत्पर है। उन्होंने निर्देश दिए कि पुलिस व प्रशासन के संयुक्त दलों को कोविड-19 गाईड लाईन की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए सतत् प्रभावी प्रयास जारी रखने होंगे। बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में कोविड-19 के संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए प्रशासन व पुलिस विभिन्न सख्त निर्णयों पर भी मंथन कर रहे है। आवश्यकता पडने पर अधिक सख्ती भी प्रयोग में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में संबंधित क्षेत्रों में इन्सीडेंट कमंाडर्स व पुलिस के अधिकारियों द्वारा ही कंटेनमेंट व बफर जोन घोषित करने का निर्णय लिया जा रहा है। इसके तहत कंटेनमेंट व बफर जोन में गाईड लाईन अनुसार पालना सुनिश्चित करवाने की ओर गंभीरता से कार्यवाही की जाएं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की स्थिति को देखते हुए आवागमन के समयावधि में रात्रि 8 बजे से प्रात: 6 बजे तक समय सीमा निर्धारित करने पर विचार विमर्श किया जा रहा है। जिला कलेक्टर ने कहा कि कोविड संक्रमण की रोकथाम को प्राथमिकता देते हुए हमें आमजन से स्वैच्छिक लॅाक डाउन के लिए भी अपील करनी होगी। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि होम आईसोलेटेड कोरोना संक्रमित यदि स्वयं से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी उपलब्ध नहीं करवाता है या गलत जानकारी देता है तो उसके विरूद्ध भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव सख्ती आवश्यक है। बैठक में पुलिस उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा कोविड-19 गाईड लाईन की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। आवश्यकता पडने पर अधिक पुलिस जाब्ता लगाया जाकर भी पालना सुनिश्चित करवाई जाएगी।
बैठक में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम संबंधी रेग्यूलेशन की पालना, टेस्टिंग कैपेसिटी होम आइसोलेशन की पालना सुनिश्चित करवाने के साथ ही डेथ अॅाडिट आदि विषयों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस उपायुक्त आलोक श्रीवास्तव, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. इन्दजीत यादव, नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर एस तोमर, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त उमेश ओझा, एडीएम प्रथम मदनलाल नेहरा सहित समस्त इन्सीडेंट कमंाडर्स व संबंधित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने भाग लेकर विचार विमर्श किया।