जिला कलेक्टर ने घर-घर जाकर वितरित किए पल्स ऑक्सीमीटर
- कोविड-19 सैम्पलिंग बूथ का उद्घाटन, रेजिडेन्सी अस्पताल का किया निरीक्षण
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने जीवन रक्षा अभियान के तहत स्वयं शहर में घर-घर जाकर गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को पल्स ऑक्सीमीटर वितरित किए। उन्होंने इस दौरान होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित लोगों के परिजनों से भी बात की और उन्हें आश्वस्त किया कि वे घबराएं नहीं। कोरोना से संबंधित एडवाइजरी का पूरी तरह पालन करें। उन्होंने कहा कि सावधानी ही इस बीमारी से बचने का मुख्य उपाय है। प्रशासन संक्रमण रोकने के लिए हरसम्भव प्रयास कर रहा है, लेकिन आमजन जागरूक होकर इसमें अपनी भागीदारी निभाएगा तो कोरोना की जंग को जीतने में आसानी होगी। जिला कलेक्टर ने इस दौरान रेजिडेन्सी अस्पताल का निरीक्षण किया तथा चिकित्सकों से सैम्पलिंग तथा होम आइसोलेशन के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने उज्जीवन बैंक द्वारा दिए गए कोविड-19 सैम्पलिंग बूथ का उद्घाटन भी किया। उन्होंने मेडिकल टीम का हौसला बढ़ाया और कहा कि संकट की इस घड़ी में वे मानवता की सेवा जो काम कर रहे हैं, वह सराहनीय है। आप सब लगातार इस चुनौतीपूर्ण कार्य में जुटे हुए हैं। आपके प्रयासों से ही हम इस बीमारी से रिकवरी की दर को बढ़ाने और मृत्यु दर में कमी लाने में कामयाब हो पा रहे हैं। आप आगे भी इसी समर्पण भाव के साथ काम करते रहें। जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह रेजिडेन्सी रोड निवासी होम आइसोलेटेड कोरोना पॉजिटिव के घर पहुंचे और उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने संक्रमित के परिजनों से कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। आप कोरोना के संबंध में जारी एडवाइजरी की पूरी तरह पालना करें। कलक्टर ने कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिजन को ऑक्सीमीटर दिया और कहा कि प्रशासन आपके साथ है। कोई भी तकलीफ हो तो आप तुरंत प्रशासन को सूचित करें। जिला कलेक्टर ने संजय कॉलोनी, सूरसागर सहित अन्य क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंद व गरीब परिवारों के कोरोना संक्रमितों को पल्स ऑक्सीमीटर नि:शुल्क वितरित किए। जिला कलेक्टर ने पल्स अॅाक्सीमीटर उनके परिजनों को देते हुए कहा कि अॅाक्सीजन सैचुरेशन लेवल को दिन में कम से कम दो बार जांच कर संबंधित क्षेत्र के वाट्सअप पर भिजवाना होगा ताकि उनके स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जा सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा कोविड संक्रमितों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने में किसी तरह कमी नहीं रखी जाएगी। जिला कलेक्टर ने समाज के हर वर्ग समाजसेवी संस्था, मीडिया से अपील की है कि वे संकट की इस घड़ी में प्रशासन का आगे बढक़र सहयोग करें ताकि कोविड-19 से निपटने में सफलता मिल सके। जिला कलेक्टर के साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ इन्द्रजीत यादव, एडीएम सिटी सीमा कविया, चिकित्सक व बीएलओ आदि भी उपस्थित थे।