ईदुल अजहा की नमाज को लेकर बैठक की
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। ईदुल अजहा की नमाज को लेकर पुलिस लाइन स्थित सरदार पटेल सभागार में बैठक आयोजित की गई। अध्यात्मिक इस्लामी संस्थान दारूल उलूम इस्हाकिया के मुफ्ती ए आजम राजस्थान शेर मोहम्मद रिजवी की सरपरस्ती में ईदुल अजहा की नमाज के सम्बन्ध में डीसीपी ईस्ट धर्मेन्द्र सिंह यादव ने सदर बाजार सीआई लेखराज सियाग व पुलिस अधिकारियों के साथ शहर खतीब काजी मोहम्मद तैयब अंसारी, समाजसेवी इकबाल खान, सेवानिवृत आईएफएस इस्हाक अहमद मुगल, पूर्व उपमहापौर अब्दुल गनी फौजदार, जलसा समिति अध्यक्ष उस्ताद हाजी हमीम बक्ष, ठेकेदार रशीद अब्बासी, इलियास मोहम्मद, इश्तियाक अली राजू, शौकत अली लोहिया व मोईन अख्तर लोहिया की उपस्थिति में बैठक ली। प्रवक्ता शौकत अली लोहिया ने बताया कि मुफ्ती ए आजम राजस्थान शेर मोहम्मद रिजवी ने मुस्लिम समुदाय की भावनाओं से डीसीपी ईस्ट धर्मेन्द्र सिंह यादव को अवगत करवाते हुए कहा कि ईदुल फितर की तरह की ईदुल अजहा पर भी राज्य सरकार व जिला प्रशासन की एडवाइजरी की पूर्ण पालना की जायेगी। वर्तमान समय में सूर्यनगरी में वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर सभी धर्म सम्प्रदाय अपने-अपने घरों में रहने के साथ अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के साथ ही पूरी सजगता के साथ जिला प्रशासन की एडवाइजरी की पालना करने के लिये प्रयासरत है।