स्वास्थ्य विभाग की मिलावटखोरी पर बड़ी कार्यवाही
- मिलावट के संदेह पर 6 क्विंटल मिर्ची मसाला व 30 क्विंटल काला नमक किया जब्त
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार स्वस्थ व समृद्ध राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से प्रदेशवासियों को शुद्ध खाद्य सामग्री मिले व मिलावटखोरी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे है। इसी के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जोधपुर की ओर से आमजन तक शुद्ध खाद्य सामग्री पहुचे इसके समय-समय पर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाकर मिलावटखोरों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि मिलावट की सूचना के आधार पर सोमवार को खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा जोधपुर की मंडोर मंडी स्थित पंवार ट्रांसपोर्ट पर अजमेर जिले के ब्यावर के हाउसिंग बोर्ड साकेत नगर की अरिहंत फ़ूड प्रोडक्ट फर्म जिसकी निर्माण इकाई पाली जिले के रायपुर के सराधना रीको इंडस्ट्रीज क्षेत्र में स्थित है, जहां से निर्मित लाल मिर्ची मसाला जो कि मंडोर मंडी जोधपुर की फर्म वसीम ट्रेंडिंग कंपनी के नाम से बिलिंग मिली जिसकी जानकारी जुटाने पर पाया कि इस नाम की कोई फर्म जीएसटी व नियमानुसार रजिस्टर्ड नही है, प्रथम दृष्टया मिलावट की सन्देह पर खाद्य सुरक्षा की टीम ने 6 क्विंटल लाल मिर्ची जप्त कर नमूने लेकर जांच हेतु भिजवाए। वही दूसरी कार्यवाही मंडोर मंडी जोधपुर की लक्ष्मी ट्रेडर्स से मिलावट की संदेह से 20 क्विंटल काला नमक जप्त कर जांच हेतु सैम्पल लिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा ने बताया कि जप्त मिलावटी खाद्य सामग्री को खाद्य सुुरक्षा के मापदंडों के तहत जांचा जाएगा, अगर मिलावटी पदार्थ पाए जाएंगे तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।