रेलवे के शिविर में 52 रेलकर्मियों की जांच
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। रेलवे विभाग द्वारा रेल कर्मचारियों के लिए कोविड -19 की रोकथाम तथा स्वास्थ्य संबधी देखभाल व जागरुकता के लिए प्रथम सम्पर्क रहित व डिजिटल कोविड विशिष्ट स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक के आदेशानुसार और जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक आशुतोष पंत के निर्देशानुसार 50 वर्ष से 54 वर्ष के आयुवर्ग के रेल कर्मियों हेतु विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कर्मचारियों के साथ सम्पर्क रहित तथा डिजिटल रिकॉर्ड रखने वाला यह प्रथम शिविर था। शिविर में कर्मचारियों ने मेडिकल टीम के निर्देशन में ब्लड प्रेशर, थर्मल स्क्रीनिंग तथा पल्स ऑक्सीमीटर द्वारा स्वयं की जांच की तथा मापदंडो को डिजिटल रुप से इन्द्राज किया गया। इस रिकार्ड को बिना पेन व कागज के सीधा डिजिटल रुप से संग्रहित किया गया। इसका उद्देश्य रेलकर्मियों का स्वास्थ्य कर्मियों के सीधे सम्पर्क में नहीं आना तथा कोविड संक्रमण के जोखिम को कम करना था। ब्लड शुगर की जांच स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा शरीरिक दूरी बनाकर तथा सख्त मापदंडों के तहत की गई। जोधपुर रेल मंडल पर मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय के खुले प्रांगण में रेलवे के चिकित्सक डा. मंयक वर्मा, स्टाफ नर्स शोभा मीणा, रिचा व श्रुति तथा रियाज अनवर द्वारा रेल कर्मियों के कोविड विशेष स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। इस शिविर में कर्मचारियों की कोविड -19 के साथ जुड़े कोमोरबिडिटिज के लिये भी जॉच की गई। असामान्य मापदंडों वाले कर्मचारियों को अग्रिम जांच के लिये रेलवे अस्पताल जोधपुर भेजा गया। इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 52 रेलकर्मियों द्वारा कार्यस्थल पर ही जांच की सुविधा का लाभ उठाते हुए अपनी जांच कराई गई।