वाणिज्यिक कर विभाग के सहायक आयुक्त को घूस लेते पकड़ा
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की श्रीगंगानगर की टीम ने आज सुबह वाणिज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा।
एसीबी के डीआईजी डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि वार्ड नंबर 4 पीएनबी के सामने पदमपुर श्रीगंगानगर के रहने वाले मुरलीधर ने एक शिकायत आठ जून को दी थी। इसमें बताया कि उसकी क्षेत्र में एक आटा चक्की व स्पेलर कोल्हु है जिसकी अनियमितताएं और गड़बड़ी को लेकर दंडात्मक कार्रवाई को रोकने के लिए वाणिज्यिक कर विभाग के वृत रायसिंह नगर श्रीगंगानगर के सहायक आयुक्त धनराज चौधरी ने दस हजार रुपयों की मांग की थी लेकिन सौदा पांच हजार रूपए देना तय हुआ। इस शिकायत का सत्यापन सही पाए जाने पर आज टीएलओ एएसपी राजेंद्र डिढारिया के नेतृत्व में एसीबी टीम ने सहायक आयुक्त धनराज चौधरी को उसके कार्यालय में पांच हजार की रिश्वत लिए जाने के आरोप पकड़ा।