मार्बल आर्ट फैक्ट्री में चौकीदार के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। एक हिस्ट्रीशीटर ने नशे की लत पूरी करने के लिए चौकीदार की हत्या कर दी। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने पाल बालाजी मंदिर के पीछे मार्बल आर्ट फैक्ट्री में चौकीदार के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया है। सीसी टीवी फुटेज से मिले सुराग से पुलिस ने हत्या के आरोपी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। उसे बापर्दा रखा गया है। थानाधिकारी गोविंद व्यास ने बताया कि रोहिचा कला निवासी चौकीदार नरेश राणेजा की हत्या का खुलासा कर दिया गया है। मूलत: जालोर हाल दल्ले खां की चक्की के पास झुग्गी झोंपड़ी निवासी हिस्ट्रीशीटर कैलाश उर्फ डोडिया बावरी को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। उससे हत्या में प्रयुक्त सरिया व कपड़े बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपी कैलाश शास्त्रीनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ चोरी, नकबजनी आदि के आठ-दस मामले दर्ज हैं। वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसके सुराग मिले थे। उसी से जिला विशेष टीम ने पहचान कर आरोपी को पकड़ा। आरोपी कैलाश शुक्रवार मध्यरात्रि बाद शराब व अन्य नशे के लिए रुपए न होने पर मंदिर के पीछे गली में पहुंचा था। वह क्लासिक आर्ट एंड क्राफ्ट नामक फैक्ट्री में गया और सो रहे नरेश व उसकी पत्नी से लूटपाट की कोशिश की लेकिन इनके पास कोई रुपए या गहने नहीं मिले। उसने नरेश पर सरिए से घातक वार कर दिया था जिसकी एमडीएम अस्पताल में रविवार को मृत्यु हो गई थी। आरोपी ने आधा पौन किमी दूर निर्माणाधीन मकान में लूट के लिए दम्पती राजेश व सुनीता पर भी हमला कियश था जो एम्स में भर्ती है। हत्या का कारण नशे की तलब पूर्ति के लिए रुपए की जरूरत थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button