अशोक लेलैंड की नवीनतम रेंज एवीटीआर डिलीवर
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। हिंदुजा ग्रुप की मशहूर कंपनी और भारत के प्रमुख वाणिज्यिक वाहन निर्माता अशोक लेलैंड मॉड्यूलर ट्रक्सप की अपनी नवीनतम रेंज एवीटीआर की 1350 से अधिक गाडिय़ां देश भर में डिलिवर कर चुका है। आज आई जेन 6 बीएस – वीआई तकनीक युक्तट एवीटीआर को जोधपुर में लॉन्च की हैं और ग्राहकों को गाडिय़ां सौंपी। अशोक लेलैंड के सीओओ अनुज कथूरिया और अशोक लेलैंड डीलर्स का परिवार इस मौके पर मौजूद रहा और उन्होंने वर्चुअल माध्यंम से ग्राहकों को ट्रकें सौंपी।
अशोक लेलैंड के सीओओ अनुज कथूरिया ने बताया कि हमारे ट्रक्सज की एवीटीआर रेंज हमारे ग्राहकों को नवीनतम तकनीक एवं नवाचार प्रदान करती है। हमारी अर्थव्यवस्था धीरे.धीरे रफ्तार पकड़ रही है और कारोबार सामान्य हो रहे हैं। ऐसे में ये ट्रक्स सामानों को ढोने में महत्वेपूर्ण भूमिका निभायेंगी। चूंकि लागत प्रबंधन बहुत ही महत्वंपूर्ण है। इसलिए ये नई ट्रकें सर्वोत्तेम कोटि के परिचालन एवं मेंटनेंस लागत सहित टोटल कॉस्टत ऑफ ओनरशिप टीसीओ की दृष्टि से मानक कायम करेंगी। एएमपीएल के हमारे विश्वसनीय पार्टनर्स के साथ हमें जोधपुर में अपने कारोबार को बढ़ाने के इच्छुक ग्राहकों का हमारे परिवार के बढऩे की उम्मीद है।
अशोक लेलैंड के एवीटीआर ट्रक्स की सात डिजाइन पेटेंट्स हैं। ये ट्रक्से मॉड्युलर प्लेचटफॉर्म पर बनी हैं और इनमें क्षमतावान आईजेन 6 इंजन लगा हुआ है। जो कि भारतीय वाणिज्यिक वाहन उद्योग में अपने तरह का पहला इंजन है। इन ट्रकों की 18.5 टन से लेकर 55 टन तक की श्रेणी के हैवी कॉमर्शियल व्हीककल्सै की समूची रेंज के लिए एक ही प्लेटफॉर्म पर एक्सटल कॉन्फि ग्युवरेशंस लोडिंग स्पैन्स केबिन्स सस्पेंशंस व ड्राइवट्रेन्स के कई विकल्प हैं। इनकी मदद से ग्राहक अपने प्रयोगों एवं व्यायवसायिक आवश्यंकताओं के हिसाब से सबसे उपयुक्ते तरीके से गाडिय़ों को कॉन्फिगर कर सकते हैं।