स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां शुरू
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में चिकित्सकों, सफाईकर्मी, पुलिस सहित समस्त संबंधित विभागोंं के कोरोना योद्धाओं को विशेष रूप से आमंत्रित करें। इस राष्ट्रीय पर्व पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम में जुटे कोरोना योद्धाओं को विशेष रूप से सम्मान दिया जाना अत्यन्त आवश्यक है। जिला कलेक्टर इन्द्रजीतसिंह स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों संबंधी कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक के अध्यक्ष के रूप में बोल रहे थे। जिला कलेक्टर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है तथा इस पर्व को अत्यन्त गरिमामय व सुव्यवस्थित रूप से आयोजित करने के लिए सभी संबंधित विभाग अभी से तैयारियंा शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की इसमें भागीदारी है वो अपने से संबंधित जिम्मेदारियों को पूर्ण उतरदायित्व के साथ निर्वहन करें। उन्होंने संबंधित विभागों को कार्यवाही कर आगामी बैठक तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 की विकट परिस्थितियों को देखते हुए इस राष्ट्रीय पर्व को अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा पूरे मनोयोग से आयोजित किया जाना चाहिए जिससे आमजन का मनोबल बढ़ता उन्होंने कार्यक्रम में कोविड-19 की गाईड लाईन की पूर्ण पालना करने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि प्रात: ही मंच पर ध्वजारोहण करेंगे तथा परेड का निरीक्षण करने के बाद सलामी लेंगे। समारोह में मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे। उन्होंने नगर निगम को श्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम मैदान की सफाई, पानी का छिडक़ाव व अन्य व्यवस्था समारोह के तीन दिन पूर्व करने, सार्वजनिक निर्माण विभाग को मैदान में बेरिकेटिंग करने, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्वाधीनता दिवस समारोह के कार्यक्रमों के रिहर्सल के समय एवं स्टेडियम में होने वाले प्रात:कालीन मुख्य समारोह पर आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था के लिए समुचित स्टाफ, दो एम्बूलेंस टीम, मेडिकल टीम मय वाहन एवं उपकरण आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जेडीए के ओमप्रकाश विश्नोई, आरएसी इसपेंक्टर सीमरथारा, एसीपी ट्राफिक चैनसिंह माहेचा, सीआईई बंशीलाल, तहसीलदार रामेश्वर राम छाबा, टाऊन हॅाल के प्रबंधक अरूण कुमार पुरोहित, सिविल डिफेंस के राम दिनाराम, पीडब्ल्यूडी के एक्सईन मिश्रीलाल, सहायक अभियंता अशोक कुमार सहित चिकित्सा, शिक्षा व संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।