जिला कलक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का लिया फीडबैक

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने राजीव गांधी अटल सेवा केन्द्र से कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम संबंधी व्यवस्थाओं से संबंधित सभी उपखण्ड अधिकारियों से वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा एवं फीडबैक लिया। जिला कलेक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों से मिशन जीवन रक्षा के तहत किये जाने वाले कार्यो, कंटेनमेंट जोन, कोविड केयर सेन्टर एवं वहां की व्यवस्था, भोजन, पानी, सफाई ,ग्रामीण क्षेत्रों में नरेगा स्थल पर कोविड संक्रमण की रोकथाम की व्यवस्थाओ के बारे में जानकारी ली। उन्होंने उपखण्ड स्तर के बीसीएमओं के माध्यम से कोविड एक्टिव पॉजिटिव केसेज, नेगेटिव केसेज, डेथ केसेज, हाईरिस्क केसेज, टेस्टिंग व सैम्पलिंग तथा पल्स ऑक्सीमीटर की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से रात्रिकालीन कफ्र्यू की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए। उन्होनें निर्देश दिये जिस तरह जिला स्तर से आदेश जारी हुए वैसे ही कफ्र्यू के आदेश उपखण्ड स्तर से भी जारी हो। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल बारहठ ने थाने की टीमो को रात्रि 8 बजे से गश्त कार्य कर रात्रिकलीन कफ्यू की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए।  जिला कलेक्टर ने वीसी के माध्यम सभी उपखण्ड अधिकारियो को निर्देश दिये कि कोविड पॉजिटिव जो होम आइसोलेश में है उनकी पूर्ण निगरानी रखे तथा होम आइसोलेशन का उल्लघंन करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करे। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेट व्यक्तियों से फोन के माध्यम से सम्पर्क में रहे तथा फीडबैक लेते रहे। जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र में कोविड केयर सेन्टर तो हर जगह होनी चाहिए इसके साथ हर उपखण्ड स्तर पर चार से पांच डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेन्टर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने शहर की तरह ग्रामीण क्षेत्र में टेस्टिंग बढाने, कंटेनमेंट जोन का निर्धारण एवं नियमित अंतराल पर उनका पुनरीक्षण करने के निर्देश दिए, ताकि सुपर स्प्रेड की पहचान कर डेटाबेस तैयार किया जा सके। उन्होंने कंटेनमेंट जोन में आवागमन कम करने तथा लोगों को जरूरत की वस्तुए जैसे सब्जी, दूध आदि के लिए 2 घंटे की सीमा दिए जाने के निर्देश दिए ताकि वे अपनी जरूरत की सामग्री ले सके। उन्होंने कोविड-19 की रोकथाम संबंधी गाईड लाईन के उल्लंघन पर दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।जिला कलेक्टर ने अधिकारियो को निर्देश कि ग्रमाीण क्षेत्रों में शहर की तरह कम्यूनिकेशन सिस्टम को मजबूत बनाया जाये ताकि जरूरी सूचनाओं को आदान प्रदान आसानी व जल्दी से हो। इसके लिए सभी उपखण्ड स्तर पर अधिकारी व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से जुडे। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल बारहठ ने वीसी के माध्यम से सभी अधिकारियों से ग्रामीणों क्षेत्र में मास्क पहनना, सोशियल डिस्टेंसिंग फोलो करने तथा होमआइसोलेशन की कड़ाई से पालना कराने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों को कोरोना अवेयरनेस के बारे में जागरूक करने को कहा। गावं से शहर आने जाने वाले लोगों को इस बारे में समझाने के निर्देश दिए इसके लिए नाकों पर विशेष दल तैनात करने के निर्देश वीसी में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ इन्द्रजीत यादव, एडीमए प्रथम मदनलाल नेहरा, एडीम द्वितीय महिपाल भारद्वाज तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बलवंत मण्डा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button