निजी स्कूल में कक्षाओं का संचालन

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार स्कूलों के संचालन पर प्रतिबंध के बावजूद शोभावतों की ढाणी में एक निजी स्कूल में कक्षाएं चल रही थी। इस सूचना पर पुलिस ने आज सुबह रेड दी। यहां 12वीं साइंस के करीबन 40 से 50 बच्चों की तीन कक्षाएं चल रही थी। पुलिस ने कोरोना महामारी अध्यादेश की कार्रवाई कर स्कूल संचालक को हिरासत में ले लिया। बाद में सभी बच्चों को रवाना कर दिया गया।  पुलिस ने बताया कि शोभावतों की ढाणी स्थित मरुधर केसरी नगर में अपेक्स सीनियर सैकण्डरी स्कूल में कक्षाएं लगने की जानकारी मिली। इस पर एसीपी नीरज शर्मा, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानाधिकारी गोविंदलाल व्यास आदि वहां पहुंचे। यहां पर 12वीं साइंस की तीन क क्षाओं मेंं शिक्षक अध्यापन करवा रहे थे। कक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी नहीं की जा रही थी। इस पर पुलिस ने स्कूल संचालक सुखदेव को हिरासत में लिया और महामारी अधिनियम 2020 और आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया। सनद रहे कि कोरोनाकाल के बीच में सरकारी गाइड लाइन के अनुसार सभी स्कूल, कॉलेज और महाविद्यालय 31 अगस्त तक बंद रहेंगे। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकारें रोज नई गाइड लाइनें जारी कर रही है लेकिन उसके बावजूद लोग बेपरवाह हो रहे है। आज शहर में चल रही एक निजी स्कूल ने इस लापरवाही को उजागर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button