कोरोना वाइरस से हमें घबराने की नहीं, बल्कि सिर्फ हमें थोड़ी से सावधानी रखनी है – सिंघवी
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर शहर विधानसभा अन्तर्गत इन्सीडेन्ट कमान्डर सेक्टर सरदारपुरा पुष्पा हरवानी, डाॅ. तेजस मित्तल व डॉ. रुपेश ओझा के मार्गदर्शन में एवं सुपरवाइजर नवीन भोजवानी, बीएलओ शौकत अली लोहिया, बाबु सिंह कोहली, मनीष देव व स्वास्थ्य मित्र अर्शी नाज ने अपनी महत्ती भूमिका निभाते हुए आज सरदारपुरा डी रोड स्थित मोटर मर्चेंन्ट सरदारपुरा क्षेत्र के सभी आयु वर्ग के आमजन को जागरूक कर स्वप्रेरित करते हुए मुख्य रूप से गर्भवती महिलाओं, पुरानी बीमारी (क्रोनिक डिजीज) से सम्बन्धित, कोरोना पाॅजिटिव के सम्पर्क में आने वाले, जिनके पिछले कुछ दिनों से फीवर, खांसी, कफ या गले में खराश के लक्षण वाले आमजन को जागरूक कर तिरेसठ लोगों की कोविड-19 के कैम्प में जांच लेब टेक्नीशियन सिराज अंसारी, नीरज ओझा व स्वास्थ्य मित्र मोईन अख्तर लोहिया द्वारा की गई। बीएलओ शौकत अली लोहिया ने कहा कि कैम्प के आयोजन के दौरान मोटर मर्चेन्ट के सचिव महेश मेहता व राजकुमार जी की मौजुदगी में समाजसेवी व उद्यमी विनोद सिंघवी ने स्वयं की कोरोना सैम्पलिंग करवाते हुए जिला प्रशासन, डाक्टर, नर्सिंग स्टाॅफ व बी.एल.ओ. द्वारा कोरोना वाइरस महामारी से क्षेत्रवासियो को नहीं घबराने मगर सावधानी बरतने, व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखने, नियमित हाथों को साबुन से धोने, बुखार, खांसी, फ्लू और सांस लेने में परेशानी होने पर तुरंत डाक्टर से सम्पर्क करने की जागरूकता कार्यों की प्रशंसा की और सभी क्षेत्रवासियों से आहवान किया की कोरोना वाइरस से हमें घबराने की नहीं, बल्कि थोड़ी से सावधानी रखने हम जब भी घर से बाहर निकलें तो मास्क का उपयोग करें, निश्चित दूरी की पालना करें, बार बार हाथों का साबुन से धोयें, बाहर से जब घर लौटे तो परिवार से सम्पर्क में आने से पहले अपने कपड़ों का अलग से धोये और स्नान कर स्वयं सुरक्षित रहने के साथ परिवार को भी सूरक्षित रखे। सचिव महेष मेहता ने कोविड-19 कैम्प में क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे लिये आज बेहद प्रसन्नता का विषय है कि सभी क्षेत्रवासियों का जो स्नेह व सहयोग हमें मिला और जिस तरह सभी बुजुर्गों, महिलाओं और नौजवान लोगों ने बड़ी आत्मीयता व एकजुटता के साथ निश्चित दूरी की पालना करते हुए अपनी जांच करवाने में सहयोग प्रदान किया, हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते है कि सभी लोगों को कोरोना वाइरस से सुरक्षित रखे। कैम्प की शुरूआत में सभी क्षेत्रवासियों कोरोना सैम्पलिंग के लिये डाॅ. तेजस मित्तल, स्वास्थ्य मित्र अर्शी नाज व बीएलओ शौकत अली लोहिया ने आॅनलाईन आरटी-पीसीआर एप से सभी का सफल रजिस्ट्रेशन किया व आमजन को निश्चित दूरी की पालना व्यवस्थार्थ बीएलओ बाबू सिंह कोहली, मनीष देव व कुलदीप ने एवं आमजन की जांच में लेब टेक्नीशियन सिराज अंसारी, नीरज ओझा व स्वास्थ्य मित्र मोईन अख्तर लोहिया ने सहयोग प्रदान किया।