जोधपुर में एक और मौत, अब तक 96 जने गंवा चुके है जान
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। शहर में कम उम्र के कोरोना संक्रमितों की मौत से चिकित्सा विभाग में चिंता बढ़ गई है। यहां एक और युवक की मौत हो गई है। दो दिन पहले भी एक युवा ने दम तोड़ दिया था। इससे पहले भी कुछ कम उम्र के युवा अपनी जान गंवा चुके है। इन मौतों को लेकर अब चिकित्सक चिंतित दिखाई दे रहे है। जोधपुर में अब तक कुल 96 जने अपनी जान गंवा चुके है।
जिले के बालेसर क्षेत्र के एक कोरोना संक्रमित युवक की शुक्रवार को महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बालेसर निवासी 22 वर्षीय सुमेर गिरी को सांस लेने में दिक्कत व बुखार होने पर 27 जुलाई को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इलाज के दौरान उसकी तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई और आज सुबह उसने दम तोड़ दिया। इस तरह जुलाई माह में ही 45 कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके है। जबकि अब तक कुल 96 जनों की मौत हो चुकी है।
बता दे कि सैंपलों की जांच के साथ संक्रमितों के मामले में भी प्रदेश में पहले स्थान पर है। कुछ दिन पूर्व तक जोधपुर में एक ही दिन में साढ़े चार से पांच हजार तक सैंपलों की जांच की जा रही थी। प्रशासन का भी पूरा जोर सैंपलों की संख्या बढ़ाने पर था। सैंपलों की संख्या बढऩे के साथ ही मरीजों की संख्या में भी तेजी आ गई। इसके बाद प्रशासन ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए सैंपलों की संख्या को घटा कर आधा कर दिया। सैंपलों की संख्या कम होते ही मरीजों की संख्या का आंकड़ा रोजाना दो सौ से कम रहना शुरू हो गया।