लापता युवक का शव कायलाना में मिला

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। चार दिन पहले लापता हुए एक युवक का शव कायलाना झील में मिला है। गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाकर पुलिस ने कार्रवाई की।
राजीव गांधी नगर थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि कायलाना झील में एक युवक का शव पड़ा है। इस पर वे मयजाब्ते के वहां पहुंचे। मृतक की पहचान दोपहर में प्रतापनगर बी सेक्टर निवासी 30 साल के उमेश जैन के रूप में की गई। परिजनों को मौके पर बुलाया गया। उनके द्वारा दी गई रिपोर्ट पर अग्रिम कार्रवाई की गई। परिजनों ने बताया कि उमेश चार दिन पहले घर से निकला था। उसके आत्महत्या की आशंका जताई गई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।