जिले में शनिवार को कुल 2647 अब तक कोरोना पाॅजिटिव में से 2166 लोग स्वस्थ

सेवा भारती समाचार

पाली। जिले में शनिवार प्रातः 11 बजे तक कुल 2647 अब तक कोरोना पाॅजिटिव में से 2166 लोग स्वस्थ हो चुके है। वर्तमान जिले में 449 केस एक्टिव हैं। शनिवार को रोहट उपखण्ड क्षेत्र में एक मरीज की मृत्यु हुई है। जिले में अब तक 32 व्यक्तियों की मृत्यु कोरोना से हो चुकी है। जिसमें पाली शहर में 18, पाली ग्रामीण में 2, रोहट में एक, सोजत में 3, जैतारण में 3, मारवाड़ जंक्शन में 2, सुमेरपुर में एक एवं रानी में 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि जिले में अब तक कुल 2166 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है। जिनमें पाली शहर के 633, पाली ग्रामीण के 128, उपखण्ड़ रोहट के 95, सोजत के 162, देसूरी के 174, रायपुर के 83, जैतारण के 148, मारवाड़ जंक्शन के 146, बाली के 187, सुमेरपुर के 304 तथा उपखण्ड़ रानी के 106 व्यक्ति रिकवरी के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में 449 एक्टिव केस हैं जिनमें से पाली शहर के 100, पाली ग्रामीण के 13, उपखण्ड़ रोहट के 23, सोजत के 94, देसूरी के 14, रायपुर के 34, जैतारण के 64, मारवाड़ जंक्शन के 10, बाली के 33, सुमेरपुर के 47 तथा उपखण्ड़ रानी के 17 कोरोना एक्टिव केस है। जिले में अब तक कुल 69 हजार 560 सैम्पल लिए जा चुके है तथा 63 हजार 709 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव है। वर्तमान में 948 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है। उन्होंने बताया कि पाली जिला अस्पताल में 32, सोजत अस्पताल में 9 तथा विभिन्न कोविड़ केयर सेंटर में 115 मरीज वर्तमान में भर्ती है एवं 192 पाॅजिटिव मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है। जिले में अब तक 29756 प्रवासियों के सैम्पल लिए गए है। जिसमें से 889 प्रवासी नागरिक पाॅजिटिव आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button