ईदगाह मस्जिद में ईदुल अज्हा की नमाज हूकुमत ए राजस्थान की गाइडलाईन में हुई अदा

सेवा भारती समाचार

जोधपुर । अध्यात्मिक इस्लामी संस्थान दारूल उलूम इस्हाकिया के मुफ्ती ए आजम राजस्थान शेर मोहम्मद रिजवी की रहनुमाई में प्रवक्ता शौकत अली लोहिया से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि ईदेन अभिनन्दन समिति के सरपरस्त व शहर खतीब काजी मोहम्मद तय्यब अंसारी की मौजुदगी में ईदुल अज्हा की नमाज कारी मोहम्मद सद्दाम ने वैक्ष्विक माहमारी कोरोना को ध्यान में रखते हुए ईदुल फितर की तरह ही बड़े पुरखुलूस तरीके से आपसी सौहार्द और अमनो-शांति के साथ समाजसेवी इकबाल खान बैण्डबाॅक्स, मोहम्मद अहसान, मुन्ना दरबार, साकिर अली व तसलीम अब्बासी ने हूकुमत ए राजस्थान की गाइडलाईन में अदा की। प्रवक्ता शौकत अली लोहिया ने बताया कि अध्यात्मिक इस्लामी संस्थान दारूल उलूम इस्हाकिया के मुफ्ती ए आजम राजस्थान शेर मोहम्मद रिजवी ने ईदुल अज्हा के मौके पर स्वयं रहनुमाई करते हुए ईदगाह पहुँचे और ईदुल अज्हा के मौके पर ईदगाह के लोगों का शुक्रिया अदा किया कि आप सभी ने राज्य सरकार व जिला प्रशासन की एडवाइजरी की पालना की और उन्होंने अपने बयान में कहा कि मैं तमाम मुस्लिम समाज की ओर से संभागीय आयुक्त डाॅ. सुमित शर्मा, पुलिस कमिश्नर जोस मोहन, जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह, डीसीपी आलोक श्रीवास्तव, डीसीपी धर्मेन्द्र सिंह यादव व सरदारपुरा थाना सीआई लिखमाराम व सभी आला अधिकारियों का दिल की गहराईयों से शुक्रिया अदा करता हूँ कि आप ने आपदा प्रबन्धन में मुस्लिम समाज के ईदुल अज्हा पर माकुल व्यवस्थाओं से पूरा सहयोग प्रदान कर सभी का मान-सम्मान बढ़ाया। मौजुद पुलिस प्रशासन के अधिकारियों सहित राज्य सरकार व जिला प्रशासन की एडवाइजरी की पालना में ईदुल अज़्हा की नमाज अदायगी के दौरान मस्जिद कमेटी के मोहम्मद साबिर बुन्दू भाई, बीएलओ व समाजसेवी शिक्षक शौकत अली लोहिया, समाजसेवी जावेद हुसैन, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि इलियास मोहम्मद, सिराजुद्दीन सैफी, सैयद मन्सूर अली आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया। ईदुल अज़्हा के मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोेक गहलोत की ओर से मुस्लिम समुदाय के लिये शांति, आपसी सौहार्द, मुहब्बत का पैगाम को नमाज अदायगी के बाद इकबाल खान बैण्डबाॅक्स की ओर से पढ़कर सुनाया गया। मुफ्ती ए आजम राजस्थान ने कहा कि ईदुल अज्हा मुस्लिम भाइयों का एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार है, जो त्याग और कुरबानी से जुडा हुआ है। लोहिया ने बताया ईदुल अज़्हा के मौके पर आसमानों से बरसाती रहमतों, बरकतों को अपने लिए हासिल करने के लिए आज खुसुसी लोगों की मौजुदगी में ईदगाह मस्जिद के कारी मोहम्मद सद्दाम ने अपने अपने गुनाहों की तौबा करने की दुआओं के साथ मसगुल होकर अपने अल्लाह को राजी करने के लिए अजीजी व इन्तेसारी की व बडे इखलास के साथ अल्लाह की बारगाह में इन्तेसारी करते हुए अल्लाह तआला से अपने साल भर के गुनाह बख्शीश के लिए रो-रो कर दुआ की। देश मे अम्नों-चैन, खुशहाली, सौहार्द, आपसी मुहब्बत, भाईचारगी, देश-प्रेम, सद्भावना के साथ बीमारों को सफात, पेरशान हाल की परेशानियों का दूर करने, बेरोजगारों को रोजगार देने, हर इंसान की जायज तमन्नाओं को पूरा करने की दुआ करते हुए विशेष रूप से हमें जल्द ही अपनी बरकतों और ईदुल अज्हा के इनाम में अल्लाह तआला इस कोरोना वाइरस माहमारी (वबा) से आजाद कर पहले की तरह आपस में भाईचारगी के साथ मिलजुलकर जीवन को जीने और भलाई के काम करने में हम सबकी मदद करें। अल्लाह तआला हमारी हर जायज तमन्नाओं को पूरा करे। आमीन।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button