धन तो बहुत कमा लिया, अब दुआ रुपी धन कमाओ : राष्ट्रीयध्यक्ष डॉ.. गोपाल दवे

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। बालाजी हैल्पलाईन सर्वधर्म समभाव समिति जोधपुर के राष्टीयध्यक्ष डॉ. गोपाललाल दवे ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर प्रदेश कार्यालय मेड़ता रोड में एक सम्मान समारोह में अपने उद्बोधन में कहा धन तो बहुत कमा लिया, अब दुआ रूपी धन कमाओं। डॉ. दवे कहा कि दवाई दुकान से रुपये देकर महंगी से महंगी दवाई खरीदी जाती है। कोई गारंटी नहीं की दवाई बिीमार को ठीक करेगी या नहीं, परन्तु जहां विश्व की सभी दवाईयां फैल होती है तब दुआ अपना असर दिखाकर सब बिमारी व बाधाओ सौ प्रतिशत उपचारित कर देता है। उन्होनें कहाँ जरुरतमन्द की मदद बिना एहसान जताये मदद करो। वह अपनी आत्मा से दुआ देगा, जहां विश्व की सभी दवाई फैल हो जाती है। वहां आपकी कमाई दुआ सभी बिमारियां, समस्या ठीक कर देती है। जात-पात से उपर उठकर आप जन सेवा आपकी सार्मथता से करे दुआ आशिश कमाओ। अनमोल दौलत दुआ का खजाना भरलो, आप भले ही धन माल से निर्धन है पर आप उस सब धनवानों से ज्यादा अमीर अरब पति है। जो दुआ का खजाना आप के पास है उसकी बराबरी कोई नहीं कर सकता है। एक सायर ने कहा है धन से मकान बंगले खरीदा जा सकता है, धन से सुख चैन नहीं। धन से महंगा डब्ल बेड ला सकते हो पर धन से सुख चैन की नींद नहीं सभी को प्राणी मात्र की नि: स्वार्थ भाव से सेवाकर और दुआ कमाओ। सम्मान समारोह के दौरा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रवक्ता मुरलीधर शर्मा, संगठन मंत्री अनिल दवे, सचिव नीता ओझा, मगराज कच्छवाहा जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष, महिला प्रतिनिधि लीला जोशी, ममता पंचारिया का आदि का साफा माला व शाल ओढ़ाकर कर सम्मान किया गया। राष्ट्रीय प्रवक्ता मुरलीधर शर्मा ने बताया कि अजमेर व जोधपुर संभाग के बालाजी हैल्प लाईन के पदाधिकारी वह कार्यकत्र्ता के विशेष आग्रह पर एक दिन का राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. गोपाललाल दवे का कार्यकर्ता से मिलने का व कोरानाकाल में की गई जनसेवा की समीक्षा खींवसर हनुमानधाम, बुटाटीधाम, जसनगर, भुवाल माता मन्दिर, रियां बड़ी, कुडक़ी, जैतारण, बिलाड़ा, जोधपुर के सारण नगर, भगवती पौधशाला, प्रतापनगर का दौरा किया। अच्छे जनहित में सेवा करने वाले सभी मजहबों के योद्धाओं का सम्मान राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों से प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान सरकार द्वारा सोसियल डिस्टेंस का ध्यान में रखकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेड़तारोड में पांचाराम ईन्दावड़, प्रदेशाध्यक्ष भीमराव अम्बेडकर, रामनिवास खरैल, रामचन्द्र लोहिया, कैलाश निमावत, रामचन्द्र भाटी, प्रेमाराम कड़ेला, जस्साराम कालवा, मदनराम तालेया, भंवरलाल कालवा, जसनगर में हेमन्त सोनी, पूनमचंद टेलर, रिमांड बड़ी में कानसिंह शेखावत, बाबूलाल माली, रामलाल भाटी, सुभाषसिंह परिहार, रामनिवास बोहरा, कैलाश तिवाड़ी, टिकमचन्द सैनी, कुडक़ी में सुखाराम खदाव, सुरेन्द्र जाट को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया।