तीन-चार दिन बाद भारी बारिश होने की संभावना

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। शहर में रविवार सुबह आसमान साफ रहने के साथ ही तेज धूप निकली। यहां शनिवार रात तक बूंदाबांदी हो रही थी। अब तीन-चार दिन बाद बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को जोधपुर के आसपास की जगहों पर आसमान में आंशिक रूप से बादल छाने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। इससे पूर्व रविार को मौसम में कई बदलाव हुए। सुबह तेज धूप के साथ उमस रही तो वहीं दोपहर बाद शाम को अचानक मौसम फिर बदल गया। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी बंगाल की खाड़ी में 4 अगस्त के आसपास कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके बाद प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है। कल पश्चिमी राजस्थान में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश तो कही बूंदाबांदी होने के आसार हैं।