कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई

सेवा भारती समाचार
पाली। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के निर्देशों की क्रियान्विति के संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) राधेश्याम मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अतिरिक्त कलक्टर ने कहा कि एनजीटी के आदेशों की पालना सुनिश्चित करते हुए बांडी नदी में प्रदूषित पानी नही जाए इसके लिए प्रदूषण नियंत्रण मंडल व नगर परिषद के अधिकारी समय-समय पर मांनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि सीईटीपी के पदाधिकारी प्रदूषित पानी को निर्धारित मानक पर ट्रीट करने के साथ ही सभी औधोगिक इकाईयों में ओटो कट एवं प्रदूषित पानी को प्राथमिक स्तर पर उपचारित करने के लिए ठोस व्यवस्था करें। प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारी निर्धारित मानक पर पानी उपचारित नही होने पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट बैठक में प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी नदी के आस-पास क्षेत्रों में निरन्तर मिट्टी एवं पानी के नमूनों के संैपल लेकर उनकी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ ही चयनित गांवों में शिविर आयोजित कर फसल की पैदावार एवं कटाई संबंधी जानकारी से अवगत कराएं।