जेडीए दस्ते ने की निषेधाज्ञा कार्यवाही

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने ग्राम बासनी में अवैध निर्माण तथा सालावास में अवैध खनन का मौका निरीक्षण करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की। प्राधिकरण दस्ते द्वारा अनाधिकृत, अवैध निर्माण, अतिक्रमणों तथा अवैध खनन पर निरन्तर कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत ने बताया कि ग्राम सालावास के खसरा नम्बर 90 व उसके बट्टा नम्बरान् जो प्राधिकरण की भूमि के नाम दर्ज है पर लगभग 40 से 50 बीघा भूमि पर भिन्न-भिन्न स्थानों पर 15 से 20 फीट गहराई में मिट्टी खुदी हुई पायी गई। यहां असामाजिक तत्वों द्वारा उक्त स्थल से बार-बार मध्य रात्रि में जेसीबी की सहायता से मिट्टी के डम्पर भरकर अवैध रूप से खनन कर परिवहन किया जाता है। उक्त क्षेत्र से सैकड़ों मिट्टी के ट्रक भरकर अवैध रूप से खनन किया जा चुका है। प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा पूर्व में भी यहां से वाहन जब्त करने की कार्यवाही की गई थी। दस्ते द्वारा रात्रि में अवैध रूप से मिट्टी खनन हेतु पुलिस कमिश्नरेट को पत्र लिखकर रात्रिकालीन गश्त शुरू कराने का निवेदन किया गया था। इस संबंध में जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा पुलिस कमिश्नर को स्थानीय पुलिस प्रशासन की रात्रि गश्त चालू कराने हेतु दुबारा पत्र जारी किया जा रहा है। गहलोत ने बताया कि जेडीए दस्ते द्वारा ग्राम बासनी के खसरा नम्बर 1 व 1/2 भूखण्ड़ संख्या 11ए का भी मौका निरीक्षण किया गया। उक्त भूखण्ड़ पर ग्राउण्ड फ्लोर पर एक दुकान व केबिन व प्रथम फ्लोर पर दो कमरों का निर्माण किया हुआ था जिसे पूर्व में प्राधिकरण दस्ते द्वारा सीज करने की कार्यवाही की गई थी। मौका निरीक्षण के दौरान यथास्थिति पायी गयी तथा किसी भी प्रकार की व्यवसायिक गतिविधियों का संचालन नहीं होना पाया गया। कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन निरीक्षक उत्तर अनिल शर्मा सहित प्राधिकरण दस्ता मौजूद रहा।