कोरोना प्रचार वाहनों को दिखाई हरी झंडी

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। कोरोना संक्रमण की पहचान, बचाव व रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार की ओर से विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए विशेष कोविड-19 जागरूकता अभियान प्रारंभ किया है जो कि प्रदेश भर में एक मिशन मोड पर चलाई जा रही है। इसके तहत प्रदेश भर में विभिन्न प्रकार की आईईसी गतिविधियां संचालित कर आमजन को कोरोना के लक्षण बचाव व रोकथाम आदि के बारे में जागरूक किया जा रहा है।  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जोधपुर शहर में कोरोना संक्रमण के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए सूचना एवं जन संपर्क विभाग के निर्देशानुसार प्रचार वाहनों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने बताया जिला प्रशासन के निर्देशन में जोधपुर जिले में कोरोना संक्रमण के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए विशेषकर जोधपुर शहर में प्रचार वाहन द्वारा आमजन को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जागरूकता प्रचार वाहनों के द्वारा आमजन को विशेषकर एस एम एस का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है जिसके तहत सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना एवं सैनिटाइजेशन करने के बारे में जागरूक किया जा रहा है। साथ ही लोगों को कोरोना के लक्षण आदि पाए जाने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वही आमजन से इस प्रचार वाहन के माध्यम से सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करते हुए सहभागिता निभाकर सहयोग प्रदान करने की अपील की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button