इंजीनियरिंग छात्रावास के निर्माण का भूमि पूजन

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में छात्रावास का भूमि पूजन एवं निर्माण कार्य का शिलान्यास कुलपति प्रोफेसर डॉ प्रवीण चंद्र त्रिवेदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इंजीनियरिंग कॉलेज छात्रावास के चीफ वार्डन प्रोफेसर सुनील शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए छात्रावास निर्माण हेतु 2 करोड रुपए की अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। चीफ वार्डन प्रोफेसर सुनील शर्मा ने बताया कि प्रस्तावित नए छात्रावास में बीस कमरे, टॉयलेट मैस आदि का निर्माण किया जाएगा। इसमें अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के 40 इंजीनियरिंग छात्र लाभान्वित होंगे। कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विवि के कुलपति प्रोफेसर डॉ प्रवीण चंद्र त्रिवेदी का विधिवत स्वागत किया गया। चीफ इंजीनियर डॉ रवि सक्सेना एवं चीफ वार्डन प्रोफेसर सुनील शर्मा, विवि अभियंता रवि पुरोहित ने माल्यार्पण कर कुलपति प्रोफेसर त्रिवेदी का अभिनंदन किया। तत्पश्चात कुलपति डॉ प्रवीण चंद्र त्रिवेदी ने अभिजीत मुहूर्त में नींव के पत्थर स्थापित किए। उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अर्चना करके निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय बिल्डिंग सेल के अधिकारियों को छात्रावास का निर्माण तय समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रोफेसर सुनील शर्मा ने अवगत कराया कि विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग छात्रावास में सभी वर्गों के 600 से 700 विद्यार्थियों के लिए आवास की व्यवस्था है। इस कार्यक्रम में समस्त इंजीनियरिंग छात्रावास के सभी वार्डन एवम् कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान प्रोफेसर त्रिवेदी ने पौधरोपण कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर चीफ प्रॉक्टर डॉ सुरेश सांखला एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर ओमप्रकाश विश्नोई सहित अनेक शिक्षकगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button