वीकेंड लॉकडाउन के लिए व्यापारियों से मांगे सुझाव

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला कलेक्टर इन्द्रजीतसिंह ने कलेक्टे्रट परिसर के डीआरडीए हॉल में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए वीकेंड लॉकडाउन के संबंध में शहर के व्यापारी वर्गो से सुझाव लेने के लिए बैठक ली। बैठक में शहर के व्यापारियों ने अपने अपने सुझााव रखे। जिला कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जीवन के साथ आजीविका को ध्यान में रखते हुए आवश्यकता पडऩे पर वीकेंड लॉकडाउन के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हमारा निर्णय ऐसा होना चाहिए कि जिससे कोरोना संक्रमण भी कम हो सके, लोगों को रोजगार भी मिलता रहे तथा व्यापारी वर्ग को भी कम से कम नुकसान हो। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा लिया गया प्रत्येक निर्णय जनता को साथ लेकर लिया जाएगा। उन्होंने सभी व्यापारियों से अपने व्यवसाय स्थलों पर राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्यमियों से औद्योगिक स्थलों में आने वाले ग्राहकों के सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित कराने, मास्क लगाने, सेनेटाइजर की व्यवस्था सहित कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम के संबंध में जारी की गई समस्त एडवाइजरी व गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बैठक में व्यापारी वर्ग द्वारा लॉकडाउन के दौरान दिये गये सहयोग के लिए उनका आभार जाताया तथा कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए आगे भी सहयोग देने की बात कही। व्यापारी वर्ग ने भी जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान किये जा रहे कार्यो की सराहना की। बैठक में पुलिस उपायुक्त (ईस्ट) धमेन्द्र कुमार, पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) आलोक श्रीवास्तव, एडीमए प्रथम मदनलाल नेहरा, एडीम सिटी सीमा कविया तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बलवंत मण्डा के साथ अन्य अधिकारी तथा सोजती गेट व्यापारी संघ के अध्यक्ष शिव कुमार सोनी, सचिव बी रोड व्यापार संघ सुनील अग्रवाल व अध्यक्ष राजेन्द्र सोनी, के साथ दीपक सोनी, मयंक वैद्य, धीरेन्द्र परिहार, मदन लाल, दिलीप कुमार जैन भंवर सिंह राजपुरोहित, जसवंत कुमावत, एवं अन्य व्यापारी उपस्थित थे।