कोरोना काल में निवेश की सुरक्षा जरूरी: बंसल

- रोटरी क्लब जोधपुर पद्मिनी महिलाओं को दिया ऑनलाइन सबक
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोविड 19 की आपदा समय में रोटरी क्लब ऑफ़ जोधपुर पद्मिनी को ऑनलाइन वेबिनार द्वारा निवेशक जागरूकता निधि के तहत वित विशेषज्ञ मुकेश बंसल ने कोरोना काल में निवेश की सुरक्षा के टिप्स दिए। वेबिनार में अध्यक्ष सरिता लोढ़ा ने बंसल का स्वागत करते हुए कहा कि आज महिलाओं को फाइनेंशियली सशक्त होना हो तो फाइनेंशियल प्लानिंग और इनवेस्टमेंट की जानकारी होने की जरुरत है। ऐसे में ये वेबिनार एक मील का पत्थर साबित होगी। बंसल ने कहा कि फाइनेंशियल प्लानिंग एक विशेषज्ञ का मामला है, एक पुख्ता वितीय योजना बना कर निवेश आरम्भ करें, जल्दी परन्तु लम्बे समय हेतु। बचत शुरू करने का कोई समय नहीं है। पोंजी स्कीम यानि लाटरी, चिट फण्ड, बीसी इत्यादि में न लगायें। पढक़र, समझकर, पूरे डाक्यूमेंट्स के साथ निवेश करें पर फिर भी धोखा हो तो, जरुर ऑनलाइन शिकायत करें। सेबी की वेब साइट पर शिकायत घर बैठ कर ही की जा सकती है। नामांकन और जॉइंट नाम की महता को फाइनेंसियल सुरक्षा से जोड़ कर रोचक तरीके से बताया। कार्यक्रम संयोजक जिगना मेहता ने बताया कि सभी मेम्बर्स ने अपनी अपनी फैमिली के साथ अपने घरों से ही वेबिनार द्वारा फाइनेंशियल मैनेजमेंट को बखूबी सीखा। संस्थान सचिव शोभा मोदी ने इस पहल का स्वागत किया।