जेल प्रशासन को सौंपे दो हजार मास्क व ऑक्सीमीटर

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। रोटरी क्लब जोधपुर मिड टाउन ने कोरोनाकाल के सेवा कार्यों को जारी रखते हुए केन्द्रीय कारागृह में मास्क, ऑक्सीमीटर, सेनेटाइजर व साबुन सहित अन्य सामग्री भेेंट की। क्लब के अध्यक्ष ललित गर्ग ने बताया कि जेल में बंद कैदियों के जीवन की रक्षा व संक्रमण से बचाने के लिए क्लब ने पहल करते हुए जेल के डीआईजी कैलाश त्रिवेदी तथा जेलर सम्पति बामणिया को दो हजार मास्क, 50 एन-95 मास्क, 20 सेनेटाइजर बोटल, 300 साबुन तथा पांच ऑक्सीमीटर भेंट किए। इस अवसर पर सचिव सौरभ राठी, सुनील बाजारी, सुरेश विश्नोई, मधु विश्नोई, अनिल बेनीवाल व शिव सोनी सहित सहित क्लब के अनेक पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।