मिशन जीवन रक्षा के तहत प्लाज्मा डोनर हीरोज का सम्मान

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोरोना के गंभीर मरीजों का जीवन बचाने के लिए जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह के निर्देशन में मिशन जीवन रक्षा के तहत उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। यहां गंभीर रोगियों के इलाज के लिए प्लाज्मा उपलब्ध करवाने के लिए के लिए अभियान चलाकर लगातार संक्रमण के बाद स्वस्थ हुए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। कलेक्टे्रट सभागार में प्लाज्मा डोनेट कर लोगों का जीवन बचाने की मिसाल पेश करने वाले करीब 28 प्लाज्मा डोनर हीरोज का जिला प्रशासन ने सम्मान किया, ताकि अन्य लोग भी इससे प्रेरित होकर प्लाज्मा डोनेशन के लिए आगे आएं। जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह द्वारा मिशन जीवन रक्षा मुहिम के तहत कोरोना से होने वाली मृत्युदर को नगण्य करने पर विशेष फोकस किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्लाज्मा डोनेट करने के लिए स्वस्थ हुए कोरोना संक्रमित लोगों को लगातार प्रेरित किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि प्लाज्मा डोनेशन में जोधपुर एक मॉडल जिले के रूप में सामने आए। इसके लिए एक जागरूकता अभियान संचालित किया गया है। प्लाज्मा डोनर्स का सम्मान भी इसी अभियान का एक हिस्सा है। इस तरह के सम्मान समारोह से प्लाज्मा डोनर को प्रोत्साहन मिलेगा। जिला कलेक्टर ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए चिकित्सा विभाग सेे जुड़े प्लाज्मा डोनर्स को कहा कि कोविड की लड़ाई में आप स्तम्भ की तरह है कोविड संक्रमितों के उपचार में जुटे हुए होने के राजकीय दायित्व के साथ सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर जीवन रक्षा के कार्य में दोहरी भूमिका निभाई है। यह सभी केे लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि आप सभी प्लाज्मा डोनर्स ने जिस समर्पण व सकारात्मक भाव के साथ आगे आकर लोगों का जीवन बचाने में सहयोग किया है। वे अन्य स्वस्थ हुए लोगों को भी प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने मिशन जीवन रक्षा के तहत जरूरतमंद लोगों को पल्स आक्सीमीटर वितरित करने की पहल की है। साथ ही लोगों को ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल के संबंध में जानकारी देकर जागरूक कर रहे है। जिससे आमजन कोविड -19 संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक हो सके। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ इन्द्रजीत यादव ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशन में चलाए जा रहे मिशन जीवन रक्षा के तहत विभिन्न गतिविधिया चलाई जा रही है। उसी के अंतर्गत कोरोना संक्रमण से गंभीर कोरोना संक्रमितों के जीवन के जीवन की रक्षा के उद्देश्य से प्लाज्मा डोनेशन अभियान चलाया गया है। इसके तहत अब तक जिले में करीब 47 व्यक्तियों ने प्लाज्मा डोनेट किया है। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर ने प्लाज्मा डोनर्स हीरोज अक्षित सिंधवी, विक्रम, अमोघ दुबे, दिलीप बाफना, हिमांशु, जेठाराम माली, गौतम चंद परिहार, कैलाश, सचिन, केतन सिंह, मोहम्मद रेहान, प्रकाश खंडेलवाल, विजय सिंह भंण्डारी, विक्रम देवड़ा, प्रमोद सोनी, शुभम खींची, राहुल, मोहम्मद यासीन, गोविंद सोनी, निर्मला, नितीन शर्मा, अनस, विजय कुमार, नगमा, मोहित चौहान को ‘आभार’ पत्र देकर सम्मानित किया। जिला कलेक्टर आभार पत्र देते हुए सभी प्लाज्मा डोनर्स से बातचीत कर उनके अनुभव सुनने के साथ उनके इस कार्य के लिए बधाई दे रहे थे। कार्यक्रम में एडीएम प्रथम मदनलाल नेहरा, एडीएम सिटी सीमा कविया, सीएमएचओ डॉ बलवंत मण्डा तथा संबंधित अधिकारीगण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।