साबू ट्रेड के उत्पादों ने बाजार में विशेष जगह बनाई

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। हाल में सावन माह की समाप्ति हुई है जिसमें फ रियाली उत्पादों का विशेष रूप से उपयोग किया जाता है। कोरोना के चलते लोगों ने इस बार बहुत सावधानी बरती और हाइजीन का ध्यान भी रखा। इस बार व्रत उपवासों में उच्च गुणवत्ता वाले साबूदाना की विशेष मांग रही। साबू ट्रेड, सेलम के सच्चा मोती एगमार्क, सच्चा साबू एगमार्क साबुदाना र्और अल्पाहार मोरधन (भगर),खोपरा बूरा और एगमार्क सेलम हल्दी पाउडर जैसे शुद्ध फरियाली उत्पादों को सबने दिल से पसन्द किया।
खास बात यह भी है कि कोरोना महामारी के संकटकाल में भी नियम कायदों का 100 प्रतिशत पालन करने से होने वाली ढेर सारी असुविधाओं के बावजूद साबु ट्रेड ने बाजार में अपने वितरकों के माध्यम से सभी उत्पादों को उचित मूल्य पर और समय पर उपलब्ध करवाया। सच्चामोती और सच्चासाबु एगमार्क साबुदाना के निर्माता साबु ट्रेड प्राइवेट लिमिटेड, सेलम के प्रबंध निर्देशक गोपाल साबु ने बताया कि कोरोना काल में भी हमारे उत्पादों के दाम में कोई वृद्धि नहीं करने के कारण बेहतर क्वालिटी वाला साबुदाना ज्यादा खरीदा गया, जिसका प्रतिसाद व्यापारियों के साथ गृहिणियों ने भी दिया। ऐसी स्थिति में भी एगमार्क साबुदाने के साथ-साथ अल्पाहार ब्रांड के हमारे उत्पाद जैसे मोरधन, सेलम हल्दी पाउडर, नारियल बूरा आदि को भी ग्राहकों ने बहुत सराहा है। संकटकाल में भी अनेक विपरीत परेशानियों के बावजूद साबु ट्रेड द्वारा अपने उत्पादों की अपने सेवाभावी वितरकों के पूर्ण सहयोग के माध्यम से पूरे देश में निरंतर बिना किसी मूल्यवृद्धि के उपभोक्ताओं को सप्लाय जारी रखी और अच्छे मालों की कमी नहीं होने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button