सीमा पर पाक घुसपैठिये को बीएसएफ के जवानों ने गोली मारी

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बाड़मेर सेक्टर में बीएसएफ के जवानों ने शुक्रवार देर रात एक घुसपैठिये को मार गिराया। पाकिस्तान से तारबंदी फांदकर भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे घुसपैठिये को गश्त लगा रहे बीएसएफ के जवानों ने कई चेतावनी दी लेकिन वह आगे बढ़ता ही गया। इस पर उन्होंने गोली मार उसे वहीं पर ढेर कर दिया। भारत-पाक पश्चिमी सीमा पर बाड़मेर जिले के बाखासर में ब्राह्मणों की ढाणी क्षेत्र के सामने के बॉर्डर पर रात करीब एक बजे 20-22 साल का युवक पाकिस्तान की ओर से तारबंदी पार करने की नापाक कोशिश में था। बीएसएफ जवानों ने उसे वहीं रुकने को कहा लेकिन चेतावनी को दरकिनार कर वह भारतीय क्षेत्र में आगे बढ़ता रहा। इस पर उन्होंने उसे बार-बार चेतावनी दी कि वह जहां है वहीं हाथ ऊपर करके खड़ा हो जाए लेकिन युवक के नहीं मानने पर जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। दो गोली लगते ही पाकिस्तानी युवक वहीं पर ढेर हो गया। गोली दागने के बाद भी युवक भारत की ओर तारबंदी में आ गिरा। उसने वहीं पर दम तोड़ दिया। युवक के पास कुछ पाकिस्तानी रुपए मिले है। बीओपी पर तैनात सेना के जवानों ने तुरंत ही अधिकारियों को इसकी सूचना दी। इधर पाकिस्तान को भी युवक के सीमा पार से आने की सूचना दे दी गई है। पाकिस्तान की ओर से इसको लेकर कोई पुष्टि अब तक नहीं की गई है। उल्लेखनीय है कि भारत-पाक सीमा पर भारत की तरफ से तारबंदी की हुई है। साथ ही तारबंदी के साथ-साथ फ्लड लाइट लगाई हुई है। ऐसे में रात के अंधेरे में भी सीमा पर होनी वाली प्रत्येक हलचल बीएसएफ के जवानों को साफ नजर आ जाती है। बता दे कि पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की आशंका अब और बलवती हो रही है। तीन दिन पहले ही बाड़मेर में 6.50 लाख के नकली नोट बरामद कर चार जनों को गिरफ्तार किया गया है। इस नए नकली नोट के तार सीमा पार से जुड़े होने की आशंका है। इधर तारबंदी पार कर घुसपैठिए के आने की घटना ने भी सुरक्षा एजेंसियों को और सचेत कर दिया है। बीएसएफ की मुश्तैदी से घुसपैठिया मार गिराया गया लेकिन पाकिस्तान की नापाक हरकतें बढऩे का संकेत दे रहा है। नकली नोट के इस केस की जांच करने के लिए एसओजी की टीम भी सक्रिय कर दी गई है।