मंत्री कैलाश चौधरी भी कोरोना पॉजिटिव

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। उन्हें जोधपुर एम्स में भर्ती करवाया गया है। वह पिछले दो दिन से बाड़मेर-जैसलमेर दौरे पर थे। उन्होंने एक दिन पहले ही जैसलमेर में भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस ली थी। इस दौरान कई पत्रकार वहां उपस्थित थे। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री जोधपुर-जैसलमेर के बीच संक्रमित हुए या दिल्ली में वह कोरोना की चपेट में आए इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। वह गत दो दिनों से अपने संसदीय क्षेत्र जैसलमेर दौरे पर थे और इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और आमजन से भी मुलाकात की थी। कल ही पत्रकारों को भी संबोधित किया था। केंद्रीय कृषि मंत्री कैलाश चौधरी की तबीयत ठीक नहीं होने पर जांच के लिए आज सुबह एम्स लाया गया जहां पर जांच रिपोर्ट में उनके पॉजिटिव पाए जाने पर एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने ट्वीट करके बताया, ‘बीती रात शुरूआती लक्षण दिखने पर मेरे स्वास्थ्य परीक्षण के तहत कोरोना पॉजि़टिव की रिपोर्ट आई है। कृपया बीते कुछ दिनों में मुझसे सम्पर्क में आए सभी मित्रगण अपने परिजनों से दूरी बनाए रखें एवं अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेने वाले सभी शुभचिंतकों का आभार। सांस लेने में थोड़ी तकलीफ के साथ बुखार है। मैं अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूं। आप सभी से निवेदन है कि परेशान न हो। अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर आप फोन कर सकते हैं। केंद्रीय मंत्री के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर से चिकित्सा विभाग से लेकर भाजपा पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं के बीच हडकंप की स्थिति बन गई है। अपने दौरे के दौरान वे कई नेताओं, कार्यकर्ताओं और आमजन से मिले हैं, लिहाजा चिकित्सा विभाग को अब उन सभी लोगों की पहचान कर उनके भी कोविड-19 टेस्ट करने की कवायद करनी होगी। बेनीवाल ने जताई चिंता कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने चौधरी के संक्रमित होने पर चिंता जताते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि कैलाश चौधरी के कोरोना संक्रमित होने की खबर से चिंतित हूं। उन्हें एम्स में भर्ती किया गया है। ईश्वर की कृपा से आप जल्द स्वस्थ होकर पुन: हमारे मध्य जनसेवा में लौटोगे यही हमारी कामना है। वहीं फलौदी विधायक पब्बाराम विश्नोई ने ट्वीट किया कि ईश्वर से प्रार्थना है कि आप अति शीघ्र स्वस्थ होकर जनसेवा के कार्यों में पुन: अपना योगदान देना आरंभ करें।