जोधपुर संभाग की सडक़ों की सुधरेगी हालत

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर संभाग के विभिन्न जिलों में खस्ताहाल हो रखी सडक़ों की दशा सुधारने के लिए करोड़ों रुपए खर्च सडक़ों किलोमीटर सडक़ों का निर्माण करवाया जाएगा। इसको लेकर पीडब्ल्यूडी ने टेंडर प्रकिया शुरू कर दी गई है। शेष कार्रवाई पूर्ण कर बरसात के बाद सडक़ निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। बाड़मेर जिले में 4793 लाख की लागत से 148.73 किलोमीटर डामर सडक़ का निर्माण होगा। इसी तरह जैसलमेर जिले में 4951.46 लाख की लागत से 101 किलोमीटर, जालोर में 4017.85 लाख की लागत से 75.11 किलोमीटर, जोधपुर में 9694.82 लाख की लागत से 192 किलोमीटर सडक़, पाली में 11066.44 लाख की लागत से 210.52 किलोमीटर, सिरोही में 2772.74 लाख की लागत से 40.09 किलोमीटर डामर सडक़ का निर्माण कार्य करवाया जाएगा।ग्रामीणों को मिलेगी सुविधाडामर सडक़ों के निर्माण से क्षेत्रवासिवयों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। खस्ताहाल सडक़ों के कारण होने वाले हादसों में भी कमी आएगी।