कार्यरत संविदाकर्मी का निधन होने पर सोमवार को स्टाफ ने मृतक आश्रित महिला को तीस हजार की राशि दि

सेवा भारती समाचार
पाली । राजकीय बालिया बालिका उच्च माध्यमिक विधालय में कार्यरत संविदाकर्मी के असामयिक निधन होने पर सोमवार को स्टाफ ने मृतक आश्रित महिला को तीस हजार की राशि देकर आर्थिक संबल दिया। प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता जोनवाल ने बताया कि विधालय में कार्यरत संविदाकर्मी वीराराम देवासी की असामयिक निधन होने पर स्टाफ ने मृतक की धर्मपत्नि श्रीमती सरोज देवासी को तीस हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी । इस मोके पर सचिव दिलीप कुमार,राजेन्द्र प्रसाद,आशा गिदवानी,संजय ओझा,नारायण लाल,हीर ंिसंह राजपुरोहित, श्रीमती मधु,श्रीमती भगवती, ललित, बंशीलाल, सुखदेव देवल, धीरज प्रकाश,आदि मोजूद रहे।