जेडीए की बेशकीमती भूमि अतिक्रमण मुक्त

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त पश्चिम नीरज मिश्रा के निर्देशानुसार ग्राम केरू जैसलमेर हाईवे पर बेशकीमती भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
मुख्य नियंत्रक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाजिम अली ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा नियमित रूप से अनाधिकृत, अवैध निर्माणों एवं अतिक्रमणों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। जैसलमेर हाईवे पर 12 मील बाब रामदेव मानव सेवा समिति के पास ग्राम केरू के खसरा संख्या 1256 में प्राधिकरण की बेशकीमती भूमि पर लगभग 120 गुणा 60 में 25 पत्थरों से वर्गाकार पिलर स्ट्रेक्चर बनाकर अतिक्रमण किया गया था। दस्ते द्वारा प्राधिकरण की भूमि पर पत्थरों के स्ट्रेक्चर से किए गए अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर हटाया गया। जेडीए दस्ते द्वारा अतिक्रमण ध्वस्त कर हटाते हुए 1 बीघा से अधिक की बेशकीमती भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। कार्यवाही के दौरान मौके पर उपस्थित व्यक्तियों को सख्त हिदायत दी गई कि प्राधिकरण की भूमि पर किसी प्रकार का अवैध निर्माण अथवा अतिक्रमण नहीं करें। इससे पूर्व प्रवर्तन निरीक्षक संतोष पंवार व दस्ते द्वारा उपायुक्त पश्चिम के निर्देशानुसार 12 मील जैसलमेर रोड के मौका निरीक्षण के दौरान रिंग रोड़ भाग में आ रहे अतिक्रमणों को भी हटवाया गया। दस्ते द्वारा कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत, भू-अभिलेख निरीक्षक दयालसिंह राजपुरोहित, राजीव गांधी नगर थाना प्रभारी जयकिशन सोनी, प्रवर्तन निरीक्षक पश्चिम संतोष पंवार, प्रवर्तन निरीक्षक उत्तर अनिल शर्मा, पटवारी पश्चिम अमृतलाल गुर्जर मय पुलिस जाब्ता एवं प्राधिकरण का अतिक्रमण निरोधक दस्ता मौजूद रहा।