शहर मे इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ 20 को

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जरूरतमंद व आमजन को सम्मान के साथ सस्ता भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बीस अगस्त को शहर में इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ हो रहा है। इंदिरा रसोई योजना की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने सोमवार को जिला परिषद सभागार में नगर निगम, रसद विभाग, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, कोषाधिकारी कार्यालय सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह राज्य सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य सम्मान के साथ भोजन उपलब्ध कराना है ना कि सब्सिडी के साथ भोजन। योजना के तहत आठ रुपए का भुगतान खाना खाने वाले की ओर से किया जाएगा वहीं 12 रुपए तक का भुगतान राज्य सरकार की ओर से वहन किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भोजन की क्वालिटी और भोजन स्थल पर स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाए। जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को फूड इंस्पेक्टर के माध्यम से समय-समय पर भोजन की क्वालिटी जांचने के निर्देश दिए हैं। नगर निगम आयुक्त रोहिताश्व तोमर ने जिला कलेक्टर को बताया कि शहर में कुल 16 स्थानों पर इंद्रा रसोई योजना का संचालन किया जाएगा, इनमें से 12 स्थानों का चयन कर लिया गया है। इन 12 स्थलों पर रसोई के इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने का काम किया जा रहा है, साथ ही अन्य चार स्थानों का चयन जल्द ही कर लिया जाएगा। तोमर ने बताया कि योजना के संचालन को लेकर स्वयंसेवी संस्थाओं, भामाशाह एवं अन्य संस्थाओं से आवेदन मांगे गए हैं। राज्य सरकार से अनुदान नहीं लेने वाली संस्थाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मदन लाल नेहरा, अधिशासी अभियंता संपत मेघवाल, एक्सईएन आलोक माथुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बलवंत मंडा, सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। जिला कलक्टर ने बिलाड़ा, पीपाड़ और फलोदी नगर पालिका में भी इंदिरा रसोई योजना के संचालन को लेकर अधिशासी अधिकारियों के साथ चर्चा की और 20 अगस्त से योजना के क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। इन स्थानों का किया गया है चयन नगर निगम आयुक्त रोहिताश्व तोमर ने बताया कि इंद्रा रसोई योजना के संचालन के लिए सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में फस्र्ट पुलिया स्थित शेल्टर होम, कबीर नगर स्थित शेल्टर होम, दीनदयाल उपाध्याय कम्युनिटी हॉल, फिदुसर चौपड़ स्थित मजदूर चौकी, शहर विधानसभा क्षेत्र में भगत की कोठी शेल्टर होम, बारहवीं रोड चौराहा शेल्टर होम, सुभाष चौक शेल्टर होम, एम्स स्थित नगर निगम एसआई ऑफिस, रेलवे स्टेशन झाड़ेजी की बगीची, सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में गोकुलजी की प्याऊ शेल्टर होम, रैगर समाज हॉस्टल कम्युनिटी हॉल, अनाज मंडी में इंदिरा रसोई का संचालन किया जाएगा। आयुक्त तोमर ने बताया कि शेष चार स्थानों का चयन जल्द ही कर लिया जाएगा।