जिला कलेक्टर के कोरोना कन्ट्रोल रूम से कोबरा सांप निकला

- नाग प्रेमी मोहम्मद ईस्माइल रंगरेज ने कोबरा सांप पकडक़र अपना फर्ज निभाया
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला कलेक्टर कार्यालय के कोरोना कन्ट्रोल रूम में अचानक कोबरा सांप आने से वहां तैनात स्टॉफ घबरा गया, तुरन्त नागप्रेमी ईस्माइल रंगरेज बुलाकर कोबरा सांप पकड़वाया। नाग प्रेमी मोहम्मद ईस्माइल रंगरेज ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कलेक्टर कार्यालय के कोरोना कन्ट्रोल रूम से मंगलवार को रात्रि आठ बजे अचानक कोबरा सांप आ जाने वहां नियुक्त स्टॉफ में अफरा-तफरी मच गई। वहीं कोरोना कन्ट्रोल रूम में कार्यरत कर्मचारी महेन्द्र चौधरी, सहायक कर्मचारी व मोहित भाटी ने तुरन्त तत्परता से नागप्रेमी मोहम्मद ईस्माइल रंगरेज को फोन करके बुलाया। नाग प्रेमी मोहम्मद ईस्माइल रंगरेज इस मुसीबत की घड़ी अपना फर्ज निभाते हुए मौके पहुँचकर कोबरा सांप को पकड़ लिया और वहा तैनात स्टॉफ राहत की साँस ली। इस दौरान शाहरूख खान उनके साथ थे।