भाजपा का स्वच्छता अभियान का आगाज

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। अगस्त क्रांति सप्ताह के अवसर पर भाजपा द्वारा स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई है। भाजपा ग्रन्थालय निर्माण प्रकल्प के प्रदेश प्रमुख राजेन्द्र बोराणा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर जोधपुर शहर के भीतरी क्षेत्र में स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर कहा कि जोधपुर से अब गंदगी को जाना ही होगा। गंदगी भारत छोड़ो के नारे को साकार करने, शहर के प्रत्येक क्षेत्रों स्वच्छता अभियान को प्रभावशाली तरीके से क्रियान्वित करने के लिये आम जनता को स्वच्छता अभियान से जोडक़र शहर को गंदगी से मुक्त कर जोधपुर को प्रदेश का सबसे स्तम्भ और स्वच्छ शहर बनाकर प्रधानमंत्री के संदेश को साकार किया जायेगा। इस अवसर पर बोराणा ने जोधपुर शहर में क्लीन शहर-ग्रीन शहर का नारा देते हुए कहा कि स्वच्छता के साथ-साथ अगस्त माह में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर शहर को हरा-भरा किया जायेगा।